22 अप्रैल को अमेठी में गरजेंगे राहुल गांधी, ये है पूरा कार्यक्रम

एक दिनी अमेठी दौरे पर आ रहे राहुल गांधी सोमवार की सुबह लखनऊ एअरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से तिलोई पहुंचेंगे। जहां आईटीआई ग्राउंड पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वह सलोन विधानसभा के परसदेपुर में आयोजित चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे।

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 22 अप्रैल को अमेठी के एक दिन के दौरे पर आ रहे हैं। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि राहुल यहां विधानसभा क्षेत्र तिलोई एंव सलोन में रोड शो व नुककड़ सभाओं को संबोधित करेंगे।

अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी का मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी से है। बीते 10 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के बाद सोमवार को वह अपने अमेठी चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़ें— तीन चरणों में नहीं खुलेगा भाजपा का खाता: अखिलेश यादव

एक दिनी अमेठी दौरे पर आ रहे राहुल गांधी सोमवार की सुबह लखनऊ एअरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से तिलोई पहुंचेंगे। जहां आईटीआई ग्राउंड पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वह सलोन विधानसभा के परसदेपुर में आयोजित चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे।

परसदेपुर से निकलकर राहुल गांधी अमेठी विधानसभा के भादर ब्लाक के घोरहा मिनी स्टेडियम में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा गांव गांव भ्रमण कर लोगों से जनसभा में शामिल होने की अपील की जा रही है। पार्टी के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें— लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में डीजीपी से लेकर सिपाही तक पहन चुके हैं खादी