कानपुर के पास पूर्वा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई लोग घायल, राहत -बचाव कार्य जारी

जयपुर उत्तर प्रदेश में कानपुर के रुमा में आज रात लगभग एक बजे पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिनमें इनमें 4 डिब्बे पलट गए। एसी कोच बी-3 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा से नई दिल्ली जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादेस में करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। घायलों को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की वजह क्‍या रही, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हादसे पटरी के टूटने की वजह से हुआ है।जानकारी मिलने के बाद रेलवे ने आनन-फानन राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। खबर है कि रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है। यात्रियों को बसों के द्वारा कानपुर के लिए रवाना किया जा रहा है। बता दें कि हादसे के बाद से आप और डाउन लाइन पर रेल आवागमन ठप हो गया।

Kanpur: Morning visuals from the spot where 12 coaches of Poorva Express, plying from Howrah to New Delhi, derailed near Rooma village at around 1 am today. No casualties reported. pic.twitter.com/sFw0jZvVib— ANI UP (@ANINewsUP) 20 April 2019

Poorva Express derailment: One National Disaster Response Force (NDRF) team of 45 persons has reached the spot. Rescue operation underway. pic.twitter.com/b69w3AiwnB— ANI UP (@ANINewsUP) 19 April 2019

ट्रेन हादसे की जानकारी मिलते ने के बाद जिलाधिकारी, एसएसपी और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। कानपुर के डीएम विजय विश्वास पंत भी घटनास्थल पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंची।वहीं रेल मंत्रालय की प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ऐक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) और ऐक्सिडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विप्मेंट (ARME) को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। जो मेन रूट है प्रभावित हो गया है। इस रूट से 13 अन्य ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है और एक ट्रेन रद्द कर दी गई है। भारतीय रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिनके जरिए लोग इस ऐक्सिडेंट में शामिल अपने लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ये नंबर हैं – (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660