भगवान हनुमान की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

सहायक पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि झुंडपुरा चौकी प्रभारी महेश चौधरी को सोमवार रात सूचना मिली कि दो लोगों ने भगवान हनुमान की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर अपलोड की है जिसमें भगवान हनुमान संविधान निर्माता बाबा भीमराव आम्बेडकर के समक्ष झुके हुए दिखाए गए हैं।

file photo

नोएडा (उप्र): नोएडा में पुलिस ने दो लोगों को भगवान हनुमान की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट करने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया।

सहायक पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि झुंडपुरा चौकी प्रभारी महेश चौधरी को सोमवार रात सूचना मिली कि दो लोगों ने भगवान हनुमान की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर अपलोड की है जिसमें भगवान हनुमान संविधान निर्माता बाबा भीमराव आम्बेडकर के समक्ष झुके हुए दिखाए गए हैं।

एएसपी ने बताया कि चौकी प्रभारी ने इस मामले की रिपोर्ट थाना सेक्टर 20 में दर्ज कराई जिसके बाद घटना की जांच शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि झुंडपुरा गांव में रहने वाले दो लोगों ने यह तस्वीर फेसबुक पर अपलोड की थी। दोनों आरोपियों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

(भाषा)