आगरा में गठबंधन की संयुक्त रैली 16 अप्रैल को

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर हो रहे आम चुनाव में ये तीनों दल पहली बार गठबन्धन के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं। यहाँ से गठबंधन प्रत्याशी बसपा के मनोज कुमार सोनी का सामना भाजपा के एसपी सिंह बघेल और काँग्रेस की प्रीता हरित से हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की रैलियों की श्रंखला में 16 अप्रैल को सपा-बसपा और रालोद गठबंधन की जनसभा आगरा जनपद में होगी। मंगलवार को होने वाली यह जनसभा आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित की गई है।

ये भी पढ़ें— छत्तीसगढ़ में सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीण, मतदान के बहिष्कार का फैसला

रैली को बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष अजित सिंह भी संबोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर हो रहे आम चुनाव में ये तीनों दल पहली बार गठबन्धन के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं। यहाँ से गठबंधन प्रत्याशी बसपा के मनोज कुमार सोनी का सामना भाजपा के एसपी सिंह बघेल और काँग्रेस की प्रीता हरित से हैं।

ये भी पढ़ें— अहिंसा को अपनाओ, जियो और जीने दो का संदेश दिया था महावीर स्वामी ने