
भोपालः कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की सबसे कठिन लोकसभा सीट भोपाल से अपने दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को उतार कर बीजेपी के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। दिग्गी राजा जोरशोर से अपना प्रचार भी कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी अभी इस सीट को लेकर असमंजस में है कि किसे टिकट दे।
ये भी देखें : राहुल गांधी ने केजरीवाल से कहा- 4 पर ‘आप’ बाकी सीटों पर ‘मैं’, कर लो गठबंधन
वहीं पार्टी की कद्दावर नेता सूबे की पूर्व सीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने ट्वीट कर सियासी हवा को नया रुख देने की कोशिश की है।
ये भी देखें : BJP की 21वीं लिस्ट जारी, गाोरखपुर से रवि किशन को मिला टिकट
उमा ने अपने ट्वीट में इस सीट से सात नाम सुझाए हैं। उनका दावा है कि इनमें से कोई भी दिग्विजय सिंह को हरा सकता है।
ये भी देखें : शकील अहमद ने कांग्रेस प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, निर्दलीय लड़ सकते हैं चुनाव
भोपाल से उम्मीदवार तय करने का अधिकार मेरे पास नहीं है। उस पर निर्णय संसदीय दल करता है। किंतु, एक बात तो ध्यान में रखनी पड़ेगी कि दिग्विजय सिंह जी को हराना बिल्कुल भी कठिन काम नहीं है। अब मैं आपको अतीत की याद दिलाती हूं –
— Chowkidar Uma Bharti (@umasribharti) April 14, 2019
1. @BJP4India के डॉ लक्ष्मीनारायण पांडे जी से मध्य प्रदेश के उस समय के मुख्यमंत्री कैलाश नाथ काट्जू विधानसभा का चुनाव हार गए थे।
2. सुमित्रा महाजन @S_MahajanLS जी से 1989 का लोकसभा का इंदौर का चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री पीसी सेठी हार गए थे।— Chowkidar Uma Bharti (@umasribharti) April 14, 2019
3. फिर सतना में कुश्वाहा जी से एवं होशंगाबाद में सरताज सिंह जी से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह जी चुनाव हार गए थे।
— Chowkidar Uma Bharti (@umasribharti) April 14, 2019
भोपाल में तो आलोक संजर, कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, आलोक शर्मा, भगवान दास सबनानि, विश्वास सारंग इनमें से कोई भी दिग्विजय सिंह को चुनाव हरा देगा।
— Chowkidar Uma Bharti (@umasribharti) April 14, 2019
इस संबंध में मेरा योगदान तो 2003 में ही पूरा हो चुका। मैं दिग्विजय सिंह जी को 3/4 बहुमत से 2003 में ही शासन से बेदख्ल कर चुकी हूं। मेरा तो रोल ही पूरा हो चुका।
— Chowkidar Uma Bharti (@umasribharti) April 14, 2019
हराने और जिताने में जनता और कार्यकर्ता का रोल होता है, नेताओं को घमंड नहीं पालना चाहिए। आप भोपाल की ताशीर को समझ लीजिए, भोपाल के लोग @digvijaya_28 जी को हराने के लिए बेताब हैं।
— Chowkidar Uma Bharti (@umasribharti) April 14, 2019