
श्रीनगर : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बाइक से आतंकी हमला करने की खुफिया जानकारी के बाद हाईवे पर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद सुबह नौ बजे से पहले कॉनवॉय के मूवमेंट पर रोक लगा दी गई है।
खुफिया एजेंसियों की माने तो रविवार की सुबह आतंकी नेशनल हाईवे पर सुबह सात से आठ बजे के बीच ब्लास्ट कर सकते हैं। चुनावों के चलते राज्य में सुरक्षाबलों और बड़े नेताओं के मूवमेंट को देखते हुए आईजी कश्मीर द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि सुबह 9 बजे से पूर्व कोई भी कॉनवॉय मूवमेंट नहीं होगी।
ये भी देखें : जम्मू कश्मीर में 919 ‘अपात्र व्यक्तियों’ की सुरक्षा वापस ली गई : गृह मंत्रालय
सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर का बटवारा और टट्टू ग्राउंड सबसे संवेदनशील इलाके हैं सुरक्षाबलों को आशंका है कि यहां हमला हो सकता है।
क्या है निर्देश
संबंधित एसएचओ द्वारा क्लियरेंस के बाद ही कोई मूवमेंट हो सकता है।
आतंकी बना चुके हैं कॉनवॉय को निशाना
पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ की कॉनवॉय को निशाना बनाया गया था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।
ये भी देखें : लोस चुनाव तय करेंगे जम्मू-कश्मीर गरिमा के साथ संघ का हिस्सा रह पाएगा या नहीं: फारूक