सोनिया गांधी आज अमेठी से करेंगी नामांकन, परिवार रहेगा साथ

सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा सहित नामांकन में शामिल होंगे । हवन पूजन के बाद सोनिया गांधी रोड़ शो करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुँच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। सोनिया गांधी के रोड  शो  में भारी संख्या में भीड़ उमड़ने की सम्भावना  है।

file photo

रायबरेली: लोकसभा चुनाव 2019 की पहली परीक्षा आज हो रही है। देश के 20 राज्यों की कुल 91 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। आज  कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली लोकसभा सीट की प्रत्याशी सोनिया गांधी अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत अब से कुछ देर बाद गुरु जी के आवास से करेंगी।

हम आपको बता दें कि सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा सहित नामांकन में शामिल होंगे । हवन पूजन के बाद सोनिया गांधी रोड़ शो करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुँच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। सोनिया गांधी के रोड शो में भारी संख्या में भीड़ उमड़ने की सम्भावना  है।

ये भी देखें: लोकसभा चुनाव: मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए गूगल ने बनाया डूडल

जिसके लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। हवन पूजन का आयोजन करने वाले कल्यान सिंह गांधी की मानें तो हवन पूजन की यह परंपरा 1967 से चली रही है, और सोनिया गांधी पांचवी बार फिर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत यही से कर रही है। कांग्रेसी नेता, बीजेपी उम्मीदवार दिनेश सिंह को कड़ी चुनौती नहीं मान रहे हैं । उनका कहना है कि उनका इतिहास पार्टी छोड़ने का रहा है इस बार उन्होंने कांग्रेस  को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं । लोग उनके बारे में सबकुछ जानते है। इसका परिणाम सबके सामने 23 मई को आएगा।

स्मृति ईरानी भी अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी

वहीं दूसरी तरफ आज  केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी भी अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी । और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। नामांकन पत्र सौंपने के अवसर पर वीवीआईपी लोगों की उपस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।

ये भी देखे: नागपुर में भागवत, जोशी सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल नामांकन भरने आए तो यहां के लोगों से नहीं मिले, पीठ दिखाकर वापस चले गए। वह यहां से जीतने के बाद वायनाड (पर्चा दाखिल करने) चले गए जबकि ”मैं हारने के बाद भी अमेठी के लोगों की सेवा कर रही हूं।”