ट्रक और ट्रैक्टर में आमने-सामने भिड़ंत से चार की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्म्देव मंदिर के पास ट्रक और ट्रैक्टर में भीषण भिडंत हुई । हादसे के बाद चारो तरफ चीख पुकार मच गई । बचाव में आए ग्रामीणों व पुलिस ने वाहनों को रोक कर घायलों को हास्पिटल भेजा । जानकारी के मुताबिक चकेरी के आंबेडकर नगर गांव में रहने वाला एक परिवार मुंडन संस्कार कराकर लौट रहा था ।

कानपुर:  अनियंत्रित ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने भिडंत हो जाने से  4 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह घटना है मंगलवार दोपहर ब्रह्म्देव मंदिर के पास की। हादसा इतना दर्दनाक था कि हाईवे पर खून और मानव अंग बिखरे पड़े थे ।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को कांशीराम ट्रामा पहुंचाया गया ।वही मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्म्देव मंदिर के पास ट्रक और ट्रैक्टर में भीषण भिडंत हुई । हादसे के बाद चारो तरफ चीख पुकार मच गई । बचाव में आए ग्रामीणों व पुलिस ने वाहनों को रोक कर घायलों को हास्पिटल भेजा । जानकारी के मुताबिक चकेरी के आंबेडकर नगर गांव में रहने वाला एक परिवार मुंडन संस्कार कराकर लौट रहा था ।

ये भी देखें: अब अंग्रेजी में स्पेलिंग मिस्टेक का नहीं कोई डर, इस ऐप से तुरंत दूर होगी गलतियां

ट्रैक्टर ट्राली में बड़ी संख्या में महिला और बच्चे सवार थे । ट्रैक्टर चालक गलत साइड से हाईवे से जेब्रा क्रासिंग की तरफ जा रहा था । तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी ।

बल्कि ट्रक, ट्राली को लगभग 100 मीटर तक  घसीटते हुए ले गया । इस हादसे में मानव  अंग ईधर उधर बिखर गए चारो तरफ खून फ़ैल गया ।

ये भी देखें: मोदी को जवानों के नाम पर वोट मांगते हुए शर्म आनी चाहिए: ममता

इस हादसे में राम कांति (50),पायल (15) ,रतुला देवी (55) समेत एक और शख्स की मौत हुई है । वहीं  बड़ी संख्या में ट्रैक्टर सवार लोग घायल भी हुए हैं।  महाराजपुर इंस्पेक्टर योगेन्द्र सोलंकी के मुताबिक ट्रैक्टर और ट्रक में टक्कर हुई है । सभी को हास्पिटल भेजा गया है । जिसमें  तीन लोगों की मौत हुई है कई की हालत गंभीर बताई जा रही है ।