
पीएम मोदी अरुणांचल प्रदेश
इम्फाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र के जरिये भारत से ज्यादा पाकिस्तान का गुणगान कर रही है।
इम्फाल में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दावा किया था कि कोई भी संविधान के अनुच्छेद 370 के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता, यह एक ऐसी धारणा है जिससे पाकिस्तान भी सहमति रखता है।
यह भी पढ़ें…चुनावों में कालेधन के प्रयोग पर लगाम लगाते हैं इलेक्टोरल बॉन्ड: जेटली
उन्होंने आरोप लगाया, ”कांग्रेस दुनियाभर में पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा के प्रसार में मदद कर रही है…कांग्रेस का पाखंडी दस्तावेज भारत से ज्यादा पाकिस्तान का गुणगान करता दिखता है।”
यह भी पढ़ें…जातीय समीकरण और मोदी से प्रभावित महासमुंद लोकसभा सीट
उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है और राज्य में नये कानून बनाने की संसद की शक्तियों को सीमित करता है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो जम्मू-कश्मीर के लिये अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं। मणिपुर की दो लोकसभा सीटों के लिये 11 और 18 अप्रैल को मतदान होना है।
भाषा