कल्याण सिंह के पुत्र के पक्ष में अमित शाह व योगी पटियाली में 10 अप्रैल को करेंगे जनसभा

उन्होंने बताया हमारा लक्ष्य एक जनसभा में भारी भीड़ एकत्रित करना तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में जनसभा में मतदाताओं जनता के लोगों को इकट्ठा करना है यह भीड़ एक लाख भी हो सकती है। जिसकी तैयारियां हम लोगों द्वारा की जा रही है।

फ़ाइल फोटो

फ़ाइल फोटो

एटा: लोकसभा चुनावों में एटा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में पुनः आए भाजपा के कद्दावर नेता राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह (राजू भैया) के पक्ष में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 अप्रैल को पटियाली के रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी एटा से भाजपा सांसद व भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह ने दी।

ये भी पढ़ें— चुनाव आयोग की रडार पर आ सकती हैं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, ये है मामला

उन्होंने बताया हमारा लक्ष्य एक जनसभा में भारी भीड़ एकत्रित करना तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में जनसभा में मतदाताओं जनता के लोगों को इकट्ठा करना है यह भीड़ एक लाख भी हो सकती है। जिसकी तैयारियां हम लोगों द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया की अमित शाह योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के बाद शीघ्र ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की डेट भी शीघ्र ही आने वाली है। हम भाजपा द्वारा किए गए कार्यों व भाजपा की नीति को लेकर चुनाव मैदान में हैं और जनता हमें भारी बहुमत से विजयी बनाकर पुनः लोकसभा में पहुंचाएगी।

ये भी पढ़ें— प्रधानमंत्री के चुनाव क्षेत्र में 7 को जुटेगें देशभर के बिजली इन्जीनियर