पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़, 5 बदमाश गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

किठौर की तरफ से एक ट्रक आता देख, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार बदमाश फायरिंग कर ट्रक को लेकर भागने का प्रयास करने लगे। 

हापुड़: मुखबिर की सूचना पर हापुड़-किठौर रोड पर चेकिंग के दौरान जनपद हापुड़ की स्वाट टीम व थाना देहात पुलिस की, एक ट्रक में सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया और साथ में पांच तमंचे वह भारी तादाद में कारतूस भी बरामद किए हैं।

ये भी देखें:कई जगह आज कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मेनिफेस्टो होगा जारी 

हमारे संवाददाता ने बताया कि किठौर की तरफ से एक ट्रक आता देख, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार बदमाश फायरिंग कर ट्रक को लेकर भागने का प्रयास करने लगे।  पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अंधेरे का लाभ उठा कर दो बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस ने आसपास के खेतों में कॉम्बिंग कर तलाश करने लगी। लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर बदमाश फरार हो गए।

ये भी देखें:बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का मिशन साऊथ 

गिरफ्तार में आये बदमाशों से पुलिस ने पांच तमंचे वह भारी तादाद में कारतूस बरामद किए हैं, अभी तक यह जानकारी नहीं हो पाई है यह कौन बदमाश है और ये बदमाश कहीं से घटना करके लौट रहे थे, या घटना जो अंजाम देने जा रहे थे, जिनका खेल पुलिस ने गिरफ्तार कर बिगाड़ दिया।

अधिकारियों से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुड़भेड़ के बाद पांच बदमाशों  की गिरफ्तारी की गई है जिनसे थाने ले जाकर पूछताछ की जाएगी, तभी पता चल पाएगा की ये बदमाश कौन है और किस घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे, अब देखने वाली बात ये होगी कि गिरफ्तार बदमाश पुलिस को पूछताछ में क्या बताते है ।