सहारनपुर में 8 अप्रैल को मायावती-अखिलेश और चौधरी अजित सिंह करेंगे साझा रैली

8 अप्रैल अपराह्न अखिलेश यादव कविनगर में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश बंसल और बागपत लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जयंत चैधरी के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 8 अप्रैल 2019 (सोमवार) को गाजियाबाद एवं बागपत में तथा 9 अप्रैल को अलीगढ़ एवं हाथरस में चुनावी सभाएं करेंगे और गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। इसके साथ ही 7 अप्रैल को अखिलेश मायावती और चौधरी अजित सिंह को सहारनपुर में सांझा रैली करेंगे।

ये भी पढ़ें— गोरखपुर जिला अस्पताल में जिंदा व्यक्ति को भेज दिया मुर्दाघर, मच गया हड़कंप

8 अप्रैल अपराह्न अखिलेश यादव कविनगर में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश बंसल और बागपत लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जयंत चैधरी के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

9 अप्रैल को अखिलेश यादव जिला हाथरस में तथा अलीगढ़ में लोकसभा क्षेत्र हाथरस के प्रत्याशी रामजी लाल सुमन के पक्ष में दो चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे और इससे पूर्व गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल की संयुक्त रैली 7 अप्रैल को देवबंद जिला सहारनपुर में होगी।

ये भी पढ़ें— Election: 5 अप्रैल को मोदी सहारनपुर तो मायावती नागपुर में करेंगी जनसभा

रैली को अखिलेश यादव, मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह सम्बोधित करेंगे