
शाश्वत मिश्रा
लखनऊ: विश्व हिंदी रंगमंच दिवस के मौके पर कलाकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के माध्यम से 25वें कलाकार मिलन समारोह का आयोजन कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बलि प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्ज्वलन कर की गई।
जिसके बाद रूबल और अदिति ने गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति दी। यहां पर कलाकार एसोसिएशन के सचिव विनोद मिश्रा ने शहर के कुछ जाने माने लोगों को कलाकार एसोसिएशन के द्वारा सम्मानित किया जिसमें समीर शेख, आर.पी.यादव, वाइ.पी.सिंह, संजय गुप्ता, अजय अग्रवाल, उर्मिल कुमार थपालियाल, मुकेश बहादुर सिंह और संजय गुप्ता थे।
यह भी पढ़ें…लखनऊ में एक युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में पुलिस
जिसके बाद यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ, इसमें रिधम डांस अकेडमी के द्वारा डांस परफॉर्मेंस हुई एवं राकेश जादूगर ने अपने दूध, डोरी और रसगुल्ला का जादू दिखाकर यहाँ पर बैठे दर्शकों का मनोरंजन किया। इस मौके पर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक न्यायमूर्ति एस. सी. वर्मा, पूर्व न्यायाधीश सी. वी. पांडेय और ज्ञान चंद्रा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें…‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’ ने इस शख्स को दिलाया मुंबई में फ्लैट, आप भी जीत सकते हैं करोड़ों के इनाम
वहीं एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारी व सदस्य अशोक सिन्हा, शैलेश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, नवल शुक्ल, अजय द्विवेदी, योगेंद्र जोशी, मनोज वर्मा, मुकेश वर्मा, प्रदीप त्रिपाठी और गुरुदत्त पांडेय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। तो उत्तर प्रदेश कलाकार एसोसिएशन के अध्यक्ष संगम बहुगुणा और सचिव विनोद मिश्रा ने भी यहां पर आने वाले लोगों का स्वागत व अभिनंदन कर उन्हें मर्यादित महसूस कराया।
यह भी पढ़ें…WJI की राष्ट्रीय कमेटी की बैठक पटना में संपन्न,अगस्त में राष्ट्रीय सम्मेलन का निर्णय
यहां पर मंच का संचालन नवल किशोर, सलीम खान और शालिनी शुक्ला ने किया।