
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 मतलब ‘आरोपों की कहानी-नेताओं की जुबानी’ यही हाल बयां करती है इस बार का चुनावी संग्राम।
इसी को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश में चुनावी पैंतरे अपनाए जा रहे हैं, जिसमें सपा-बसपा, कांग्रेस और भाजपा सभी हिस्सा ले रहे हैं।
सोमवार को मोहनलालगंज के बसपा प्रभारी सीएल वर्मा ने बीकेटी के नगुवामऊ, लालपुर, अचरामऊ, रजौली गाँव और ककरेहड़ी सहित आदि क्षेत्रों में दौरा कर जनसम्पर्क किया।
ये भी पढ़ें…बसपा ने अपने छ: लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट किया जारी
इस मौके पर सीएल वर्मा ने कहा कि भाजपा की विकास में कभी कोई रूचि नहीं रही, गरीबों, किसानों, नौजवानों के हितों की भी उन्होंने कभी सुध नहीं ली। इन्होंने आगे जनता को बताया कि मंहगाई बढ़ती गई, किसान आत्महत्या करते रहे, व्यापारियों की हत्याएं हो रही है और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं लेकिन भाजपा को कभी इनकी चिंता नहीं हुई एवं गरीब और गरीब होता गया।
बसपा प्रभारी ने आगे लोगों को बताया कि गठबंधन के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी देश में संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को मजबूती की दिशा में ले जाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है, जिसका परिणाम बसपा-सपा गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत के रूप में सामने आयेगा। हम सभी मिलकर गठबंधन को पूर्ण बहुमत तक ले जाएंगे, इसलिए गठबंधन का हर कार्यकर्ता कहता है कि मैं भाजपा को हराने आया हूँ।
ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव : पहले हाथी नहीं चिड़िया थी बसपा का चुनाव चिह्न
इन्होंने आगे कहा है कि जनता सच जान गयी है, कि अच्छे दिनों के नाम पर धोखा देने वाली भाजपा की पराजय तय है, भाजपा की नीति और नीयत दोनों में खोट है। भाजपा ने जो वादे किये थे वे सभी झूठे साबित हो चुके हैं, नौकरियां मिलने की जगह बेरोजगारी बढ़ रही है, लोगों को अब भाजपा के नेतृत्व पर कतई विश्वास नही रह गया है। इस मौके पर सी.एल.वर्मा के साथ उनके हजारों समर्थक मौजूद रहे।