
हैदराबाद: तेलंगाना में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल होने के अपने निर्णय की घोषणा की।
ये भी देखें:देवबंद के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना जमील सिकरोढवी का निधन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे अपने त्यागपत्र में एआईसीसी के पूर्व सचिव सुधाकर रेड्डी ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से कांग्रेस पार्टी की परंपराएं और मूल्य इसके स्थापित सिद्धांतों के विपरीत हो गए हैं।’’
उन्होंने कहा कि 2018 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव, विधान पार्षद के चुनावों और आगामी लोकसभा चुनावों में टिकटों के आवंटन के दौरान धन का प्रभाव बढ़ा है।
ये भी देखें:अरब नेताओं ने अमेरिका के ‘गोलन हाइट्स’ निर्णय की निंदा की
रेड्डी ने कहा कि टिकट पाने के लिए करोड़ों रूपये मांगा जाना चौंकाने वाला है। ‘‘यही वजह है कि मुझे पार्टी छोड़ने के बारे में सोचने के लिए मजबूर होना पड़ा और मैंने इस्तीफा दिया।’’
(भाषा)