
हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद ने रायल चैलेंजर्स बेंगलोर को आईपीएल मैच में रविवार को यहां 118 रन के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी। जीत के लिए 232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर की टीम 19.5 ओवर में 113 रन पर आउट हो गयी। हैदराबाद के लिए मोहम्मद नबी ने चार और संदीप शर्मा ने तीन विकेट लिए।
इस मैच में हैदराबाद के 231 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 36 रन पर कोहली व डिविलियर्स समेत टीम के 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें…मेजर गोगोई का कोर्ट मार्शल, घट सकती है वरिष्ठता, जानिए पूरा मामला
इसके बाद 7वें विकेट के लिए प्रयास रे बर्मन और उमेश यादव ने 51 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद संदीप शर्मा ने टीम के 86 रन के स्कोर पर प्रयास रे बर्मन को चलता किया। उमेश यादव 14 रन बनाकर और कॉलिन डि ग्रैंडहोम 37 रन बनाकर आउट हुए।
यह भी पढ़ें…‘हिस्से मेरी जिन्दगी के’ का उद्घाटन, छाया चित्र में शब्दों से ज्यादा शक्ति होती है – राज्यपाल
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने शुरू से ही मैच में दबदबा बनाए रखा और विराट की टीम के सामने 232 रनों का लक्ष्य रखा।