
लखनऊः कौशाम्बी के थाना-करारी स्थित अवाना-आलमपुर गांव में 22 व 23 मार्च को कुछ व्यक्तियों की मृत्यु शराब के सेवन से न होकर अन्य कारणों से हुई है।
आबकारी आयुक्त पी. गुरू प्रसाद ने बताया कि इस प्रकरण के संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारियों से जांच करायी गयी। जिलाधिकारी कौशाम्बी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार श्री वीर भवन पुत्र श्री खुलई की मृत्यु रात में अत्यधिक गरिष्ठ भोजन करने से फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई है। इसी प्रकार श्री धीरज पुत्र श्री अयोध्या प्रसाद की मृत्यु डायबिटीज व अन्य बीमारियों से पीड़ित होने के कारण हुई है।
संयुक्त जांच आख्या से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप की मौत मानसिक रूप से विक्षिप्त व टी0बी0 का मरीज होने के कारण हुई है। इसी प्रकार सुखलाल द्वारा अत्यधिक शराब का सेवन करने के कारण स्वास्थ्य खराब हो गया। तदुपरान्त इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डाक्टर के अनुसार इनकी हालत स्थिर है।
आयुक्त आबकारी ने बताया है कि संयुक्त जांच आख्या के अनुसार घटना के संबंध में कतिपय मीडिया द्वारा जहरीली शराब पीने के कारण मृत्यु एवं बीमार होने की खबर भ्रामक थी।