55 मुकदमों में वांछित कुख्यात बदमाश भदोही पुलिस के हत्थे चढ़ा

भदोही पुलिस ने सोमवार को एक अंतर्जनपदीय कुख्यात बदमाश को पकड़ा है। उस पर हत्या, लूट, चोरी और गैंगस्टर जैसे 55 संगीन मामले दर्ज हैं। वह जौनपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लखनऊ : भदोही पुलिस ने सोमवार को एक अंतर्जनपदीय कुख्यात बदमाश को पकड़ा है। उस पर हत्या, लूट, चोरी और गैंगस्टर जैसे 55 संगीन मामले दर्ज हैं। वह जौनपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि भदोही की सुरियावां कोतवाली पुलिस ने  कुख्यात बदमाश जौनपुर जनपद के मछलीशहर थाने के थानीपुर निवासी अनवर उर्फ कल्लू उर्फ शहजादे उर्फ डंगर है। उसे अभिया-सुरियावां रोड के पास से गिरफ्तार किया है।

यह भी देखें:-‘पासा पलटने वाला’ साबित होगा ‘चिनूक’, चार हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल

उस पर लूट, चोरी, हत्या के प्रयास के साथ गैंगस्टर जैसे 55 संगीन मामलों दर्ज हैं। आरोपित बदमाश पर जौनपुर में 35 मुकदमें, भदोही में 20 व मिर्जापुर में तीन मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तारअभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।