
गोरखपुर: महराजगंज ने वन्य जीव संरक्षण अभियान और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले को एक अनूठा भेंट दिया है। जिले के सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग ने लख़नऊ के कुकरैल से 40 घड़ियालों को लाकर जिले में बह रही नारायणी नदी में छोड़ा गया है। नारायणी नदी में छोड़े गए इन 40 घड़ियालों में 32 मादा और 8 नर घड़ियाल थे।
ये भी देखें:अरुणाचल में बीजेपी को भारी झटका, 2 मंत्रियों और 12 विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा
डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण कदम रहेगा क्योंकि घड़ियालों की संख्या अगर बढ़ती है तो हम लोग देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने में सफल होंगे।
वन्य जीवों के साथ-साथ घड़ियाल भी इस जिले को अब नई पहचान देंगे। वैसे तो तेंदुआ,बाघ, मगरमछ, हिरन और अन्य जंगली जीव महराजगंज के वन क्षेत्रों में मौजूद हैं।
ये भी देखें:लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की छठी लिस्ट, अब तक 146 नामों की घोषणा
इसी बीच 40 घड़ियालों को नारायणी नदी में छोड़कर, वन विभाग ने पर्यटन की दृष्टि से महराजगंज जिले को और समृद्ध करने का काम किया है। कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद वन विभाग के अधिकारियों ने वन्य जीवों के प्रति लोगों में प्रेम और संरक्षण के प्रति रुचि लेने की अपील भी की हैं।