गोरखपुर: सन्तकबीरनगर में कांग्रेस प्रत्याशी का जमकर विरोध देखने को मिल रहा है। पार्टी ने जिलाध्यक्ष परवेज खान को टिकट दिया है। परवेज खान के टिकट की घोषणा होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता विरोध पर उतर गए हैं।
ये भी पढ़ें— देश द्रोहियों को आगे बढ़ाने वाली पार्टी है कांग्रेस: नरेश अग्रवाल
पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के जिला कार्यालय पर लगे होर्डिंग्स पर परवेज खान फ़ोटो पर कालिख पोत कर पुतला फूंका और नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। टिकट की घोषणा होने के बाद कांग्रेस का एक धड़ा जहाँ 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे रोहित पांडेय को टिकट देने की मांग कर अपना विरोध जता रहा है। तो दूसरा खेमा पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहा है।
सुरेंद्र यादव के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने परवेज खान को टिकट दिए जाने के विरोध में पार्टी कार्यालय पहुंचकर पुतला फूंका और विरोध जताते हुए उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी और टिकट बदलने की मांग की।
ये भी पढ़ें— चीन की फितरत है पाक परस्त, भारतीयों को पसंद हैं चाइनीज माल
वहीं कांग्रेसी कार्यकताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने ऐसा नेता को टिकट दिया है जिसका संघर्ष से कोई वास्ता नही है। कार्यकताओं ने पार्टी नेतृत्त्व को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिले में कांग्रेस का टिकट नही बदला गया तो कार्यकर्ता चुनाव में प्रत्याशी का विरोध करेंगे।