
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की घोषणा का इंतजार आज खत्म हो सकता है। चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। चुनाव आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस विज्ञान भवन में होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा इसे संबोधित कर सकते हैं। बता दें, 2004 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी रविवार को ही किया गया था।
यह भी पढ़ें…..मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, यूपीए की सरकार में हुई थीं 12 एयर स्ट्राइक
लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में सात से आठ चरणों में होने की संभावना है। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को खत्म होना है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें…..इमरान ने कहा- नवाज शरीफ को उनकी पसंद का इलाज मुहैया कराया जाए
लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है। पिछली बार भी इन राज्यों में साथ ही चुनाव हुए थे। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लोकसभा के साथ ही होंगे या नहीं। खबरों के मुताबिक 7-8 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें…..OMG: पूल में नहाने से यहां एक साथ 16 लड़कियां हुई प्रेग्नेंट, जानिए कैसे?
चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अगले सप्ताह पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक होगी। पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना मार्च के आखिर तक जारी हो सकती है और इसके लिए मतदान अप्रैल के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। मई के तीसरे हफ्ते में मतगणना हो सकती है।