जीए-एएसआइ ने एक्‍सपेडिशनरी कमांड एवं कंट्रोल एक्‍ससी2 का प्रयोग कर एमक्‍यू-9बी के लिए सैटकॉम लॉन्‍च एंड रिकवरी का प्रदर्शन किया


San Diego, United States

जनरल एटॉमिक्‍स एयरोनॉटिकल सिस्‍टम्‍स, इंक. (जीए-एएसआइ) ने 4 दिसंबर को लॉन्‍च एंड रिकवरी एलीमेंट (एलआरई) ग्राउंड कंट्रोल स्‍टेशन (जीसीएस) के इस्‍तेमाल के बगैर संपूर्ण एमक्‍यू-9बी मिशन का प्रदर्शन किया।
 
इस प्रेस विज्ञप्ति में मल्‍टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें: https://www.businesswire.com/news/home/20190215005428/en/

> <
  • “Using“Using a portable laptop computer in conjunction with SATCOM taxi and Automatic Takeoff and Landing Capability [ATLC] is a game-changer for our customers,” said David R. Alexander, president, Aircraft Systems, GA-ASI. “Instead of having a forward GCS relying on Line of Sight (LOS) communication, this advanced capability greatly reduces manpower and ensures that the remote pilots can be far away from any potential conflict.” (Photo: Business Wire)
 
डेविड आर. एलेक्‍जैंडर, अध्‍यक्ष, एयरक्राफ्‍ट सिस्‍टम्‍स, जीए-एएसआइ ने कहा, “सैटकॉम टैक्‍सी एवं ऑटोमैटिक टेकऑफ एंड लैंडिंग कैपेबिलिटी (एटीएलसी) के साथ पोर्टेबल लैपटॉप कम्‍प्‍यूटर का इस्‍तेमाल करना हमारे ग्राहकों के लिए एक गेम-चेंजर है। लाइन ऑन साइट (एलओएस) कम्‍यूनिकेशन पर निर्भर फॉरवर्ड जीसीएस होने के बजाए, यह उन्‍नत क्षमता शानदार ढंग से मैनपावर को घटाती है और सुनिश्चित करती है कि रिमोट पायलट किसी भी संभावित विवाद से कोसों दूर रह सकें।” (फोटो क्रेडिट : बिजनेस वायर)
 
विशेषतौर पर, प्रिफ्‍लाइट चेक्‍स इंजन स्‍टार्ट करके संचालित किए गए। इसमें सिर्फ एक्‍सपेडिश्‍नरी कमांड एंड कंट्रोल(एक्‍ससी2) पोर्टेबल लैपटॉप का प्रयोग किया गया, और इसके बाद एयरक्राफ्‍ट सैटकॉम के माध्‍यम से रिमोट जीसीएस को सौंप दिया गया। एमक्‍यू-9बी - एक रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्‍ट (आरपीए) है जिसे जीए-एएसआइ द्वार विकसित किया गया है, को फिर रनवे तक लाया गया और फिर क्रू ने सिर्फ सैटकॉम डेटालिंकका प्रयोग कर इसके ऑटोमैटिक टेकऑफ का कमांड दिया। एमक्‍यू-9बी ने छोटी उड़ान भरी और फिर अपने आप सैटकॉम डेटालिंक का प्रयोग कर लैंड हुआ तथा उसके बाद सैटकॉम टैक्‍सी के जरिये चोक लोकेशन पर वापस लाया गया। एयरक्राफ्‍ट का नियंत्रण फिर एक्‍ससी2 पोर्टेबल लैपटॉप को हस्‍तांतरित कर दिया गया जिसने दक्षतापूर्वक एयरक्राफ्‍ट शटडाउनके माध्‍यम से उड़ान-पश्‍चात प्रक्रियायें पूरी कीं।
 
डेविड आर.एलेक्‍जैंडर, अध्‍यक्ष, एयरक्राफ्‍ट सिस्‍टम्‍स, जीए-एएसआइ ने कहा, “सैटकॉम टैक्‍सी एवं ऑटोमैटिक टेकऑफ एंड लैंडिंग कैपेबिलिटी (एटीएलसी) के साथ पोर्टेबल लैपटॉप कम्‍प्‍यूटर का इस्‍तेमाल करना हमारे ग्राहकों के लिए एक गेम-चेंजर है। लाइन ऑन साइट (एलओएस) कम्‍यूनिकेशन पर निर्भर फॉरवर्ड जीसीएस होने के बजाए, यह उन्‍नत क्षमता शानदार ढंग से मैनपावर को घटाती है और सुनिश्चित करती है कि रिमोट पायलट किसी भी संभावित विवाद से कोसों दूर रह सकें।”
 
एक्‍ससी2 लैपटॉप जीए-एएसआइ के उन्‍नत कॉकपिट विकास का लाभ उठाता है। यह चुनिंदा क्षमताओं को रगेडाइज्‍ड लैपटॉप में पोर्ट करता है। लैपटॉप का उपयोग कर, फॉरवर्ड-डिप्‍लॉईड मेंटेनर ऑटोमेटेड प्रि-फ्‍लाइट चेकलिस्‍ट लागू कर सकता है जोकि प्रि-फ्‍लाइट टाइम्‍स को 50 प्रतिशत तक घटाती है। यह क्षमता फॉरवर्ड-डिप्‍लाईड जीसीएस की जरूरत को दूर कर एयरलिफ्‍ट आवश्‍यकता को भी कम करती है।

एमक्‍यू-9बी मानवरहित एयरक्राफ्‍ट प्रदान करने के लिए पांच साल के, कंपनी द्वारा वित्‍त पोषित प्रयास का परिणाम है जोकि गैर-पृथक्‍कृत एयरस्‍पेस में उड़ सकता हो और एनएटीओ एसटीएएनजी 4671 की सख्‍त उड़ान योग्‍यता टाइप-सर्टिफिकेशन जरूरतों को पूरा करता हो। आरपीए में 40 घंटे से अधिक के एंड्यूरेंस,नौ हार्डप्‍वाइंट्स का इस्‍तेमाल कर नये पेलोड्स के तीव्र एकीकरण, सैटकॉम नियंत्रित एटीएलसी, लिंक्‍स®  मल्‍टी-मोड रडार और कंपनी द्वारा विकसित डिटेक्‍ट एंड अवॉइड  (डीएए) सिस्‍टम के जरिये ऑल-वेदर, शॉर्ट-फील्‍ड,सेल्‍फ-डिप्‍लॉयमेंट की खूबी है। जीए-एएसआइ ने एमक्‍यू-9बी को मल्‍टी मिशन प्रिडेटर® बी फ्‍लीट की अगली पीढ़ी के तौर पर विकसित किया था और इसके बेसलाइन एमक्‍यू-9बी एयरक्राफ्‍ट को स्‍काईगार्जियन का नाम दिया और मैरीटाइम सर्विलांस वैरिएंट को सीगार्जियन नाम दिया।
 
जुलाई 2018 में, एमक्‍यू-9बी स्‍काईगार्जियन पहला मीडियाम-एल्‍टीट्यूड, लॉन्‍ग एंड्यूरेंस (एमएएलई) आरपीए बना जोकि अटलांटिक समुद्र में बिना रुके उड़ान भरता है। एमक्‍यू-9बी स्‍काईगार्जियन को ब्रिटेन (रॉयल एयर फोर्स के प्रोटेक्‍टर प्रोग्राम के हिस्‍से के तौर पर) द्वारा चुना गया है और इसे हाल ही में बेल्जियम देश द्वारा आरपीए सेलेक्‍शन के तौर पर घोषित किया गया है।
 
पोर्टेबल लैपटॉप एवं एमक्‍यू-9बी स्‍काईगार्जियन की उच्‍च रिजॉल्‍यूशन वाली तस्‍वीरें सूचीबद्ध जीए-एएसआइ मीडिया संपर्क से योग्‍य मीडिया आउटलेट्स पर उपलब्‍ध हैं।
 
जीए-एएसआइ के विषय में

जनरल एटॉमिक्‍स एयरोनॉटिकल सिस्‍टम्‍स, इंक. (जीए-एएसआइ, जनरल एटॉमिक्‍स का एक संबद्ध है और प्रमाणित, विश्‍वसनीय रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्‍ट (आरपीए) सिस्‍टम्‍स, रडार्स, और इलेक्‍ट्रो-ऑप्टिक एवं संबंधित मिशन सिस्‍टम्‍स का अग्रणी डिजाइनर एवं उत्‍पादक है। जिसमें प्रिडेटर® आरपीए सीरीज और लिंक्‍स® मल्‍टी-मोड रडार शामिल है। पांच मिलियन से अधिक उड़ान घंटों के साथ, जीए-एएसआइ दीर्घ-एंड्योरेंस, मिशन-समर्थ एयरक्राफ्‍ट प्रदान करता है जिसमें सेंसर और डेटा लिंक सिस्‍टम होते हैं जोकि एकसमान उड़ान प्रदान करने के लिए जरूरी होते हैं और यह परिस्थितिजन्‍य जागरुकता एवं तीव्र स्‍ट्राइक को सक्षम बनाते हैं। कंपनी ग्राउंड कंट्रोल स्‍टेशनों और सेंसर कंट्रोल/इमेज एनालिसिस सॉफ्‍टवेयर का भी उत्‍पादन करती है, और पायलट प्रशिक्षण एवं सहयोगी सेवायें मुहैया कराती है और मेटा-मैटेरियल एंटीना का भी विकास करती है। अधिक जानकारी के लिए देखें www.ga-asi.com

रीपर, प्रिडेटर और लिंक्‍स जनरल एटॉमिक्‍स एयरोनॉटिकल सिस्‍टम्‍स, इंक. के पंजीकृत ट्रेडमार्क्‍स हैं।

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें: https://www.businesswire.com/news/home/20190215005428/en/
 
मल्‍टीमीडिया उपलब्‍ध है:
https://www.businesswire.com/news/home/20190215005428/en/
संपर्क :
जीए-एएसआइ मीडिया संपर्क
जनरल एटॉमिक्‍स एयरोनॉटिकल सिस्‍टम्‍स, इंक.
रॉबर्टवॉकर
+1 (858) 524-8108
ASI-MediaRelations@ga-asi.com
 
घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।