वैलेंस ग्रुप ने सोलेनिस को बीएएसएफ के पेपर एवं वॉटर केमिकल व्यावसाय के साथ इसके संयोजन पर परामर्श दिया है। संयुक्त कंपनी की 3 अरब डॉलर के लगभग प्रो-फार्मा बिक्री होगी और इसका इरादा सोलेनिस ब्रांड के अंतर्गत परिचालन करने का है। नया संयोजन पल्प, पेपर, तेल एवं गैस, रासायनिक प्रक्रियाओं, खनन, बायोरिफाइनिंग, बिजली, निगम एवं अन्य औद्योगिक बाजारों में ग्राहकों के लिए विस्तारित केमिकल पेशकशों और लागत-प्रभावी समाधानों को मुहैया कराने की स्थिति में है। बीएएसएफ की इस संयुक्त कंपनीमें हिस्सेदारी 49 प्रतिशत होगी तथा 51 प्रतिशत हिस्सेदारी सोलेनिस प्रबंधन और क्लेटॉन, ड्यूबिलिएर एवं राइस (सीडीएंडआर) द्वारा प्रबंधित फंडों के पास संयुक्त रूप से होगी। नई सोलेनिस में लगभग 5,200 कर्मचारी हैं जिसकी दुनियाभर में बिक्री, सेवा एवं उत्पादन की शानदार क्षमतायें हैं। विलय में बीएएसएफ के परफॉर्मेंस केमिकल्स इकाई की कागज एवं जल संबंधित परिसंपत्तियां शामिल हैं। इसमें ब्रैडफोर्ड एवं ग्रिम्स्बी, यूके; सफोल्क, वर्जीनिया,यूएसए; आल्टामिरा, मेक्सिको; अंकलेश्वर, भारत; और क्विनाना, ऑस्ट्रेलिया में उत्पादनस्थल और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी सहित संबंधित परिसंपत्तियां शामिल हैं। बीएएसएफ का पेपर कोटिंग व्यावसाय इस लेनदेन का हिस्सा नहीं है। सोलेनिस के विषय में सोलेनिस जल के व्यापक उपयोग से संबंधित उद्योगों जिसमें पल्प, पेपर, तेल एवं गैस, रासायनिक प्रक्रियायें, खनन, बायोरिफाइनिंग, बिजली और निगम बाजार शामिल हैं, के लिए विशिष्ट रसायनों की अग्रणी वैश्विक उत्पादक है। कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में विभिन्न तरह की प्रक्रियायें, कार्यात्मक एवं जल उपचार रसायनशास्त्र एवं अत्याधुनिक निगरानी एवं नियंत्रण तंत्र शामिल हैं। इन तकनीकों का उपयोग ग्राहकों द्वारा परिचालन दक्षतायें सुधारने, उत्पादों की गुणवत्ता बेहतर बनाने, संयंत्र की परिसंपत्तियों की रक्षा करने और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए किया जाता है। कंपनी का मुख्यालय विलमिंग्टन, डेलावेयर में है और इसके 35 विनिर्माण संयंत्र हैं जोकि पांच महाद्वीपों में 118 देशों में रणनीतिक रूप से स्थित हैं। बीएएसएफ के विषय में बीएएसएफ समूह में 115,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ, पोर्टफोलियो को पांच वर्गों – केमिकल्स, परफॉर्मेंस उत्पाद, फंक्शनल सामग्रियों एवं समाधानों, कृषि समाधानों और तेल एवं गैस में व्यवस्थित किया गया है। बीएएसएफ ने 2017 में 64.5 अरब यूरो की बिक्री दर्ज की। बीएएसएफ के शेयर फ्रैंकफर्ट (बीएएस), लंदन (बीएफए) और ज्यूरिख (बीएएस) में स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार करते हैं। वैलेंस ग्रुप के विषय में वैलेंस ग्रुप एक विशिष्ट निवेश बैंक है, जो खासतौर से केमिकल्स, मैटेरियल्स और संबंधित क्षेत्रों में कंपनियों एवं निवेशकों को विलय व अधिग्रहण (एमएंडए) से संबंधी परामर्श सेवाएं देता है। वैलेंस ग्रुप की टीम में निवेश बैंकिंग और केमिकल्स एवं मैटेरियल्स उद्योगों में रणनीतिक परामर्श की पृष्ठभूमि वाले पेशेवरों का अनूठा संयोजन है। यह सभी विशिष्ट रूप से केमिकल्स एवं मैटेरियल्स सेक्टर के लिए एमएंडए परामर्शी सेवायें उपलब्ध कराने पर ध्यान केन्द्रित करते हैं। कंपनी के दफ्तर न्यूयॉर्क और लंदन में हैं। businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20190206005585/en/ |
संपर्क : द वैलेंस ग्रुप पॉल लैकाइंड, 212-847-7339 plakind@valencegroup.com घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है। |