चीनी युवाओं के बटुए पर नजर : $9 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का डिजिटल युवा हंगामा


Sydney, Australia

चीन के युवाओं के दिल, मन (और बटुआ) पर कब्जे की लड़ाई चल रही है। फ्यूचरोलॉजिस्ट रॉकी स्कोपेलिटी (Rocky Scopelliti) ने अभी हाल में अपनी नई पुस्तक जारी की है। यूथक्वैक 4.0 – अ होल जेनरेशन एंड द न्यू इंडस्ट्रीयल रिवोल्यूशन (Youthquake 4.0 - A Whole Generation and The New Industrial Revolution) यानी नई औद्योगिक क्रांति और एक पूरी नई पीढ़ी – यूथक्वेक 4.0 नाम की इस पुस्तक के मुताबिक, “चीन के युवाओं का बटुआ बढ़ गया है और यह औसत चीनी आबादी के बटुए से 16 प्रतिशत बड़ा है।”
 
स्कोपेलिटी ने कहा, “एशिया प्रशांत में युवाओं के नियंत्रण वाली संपदा का हिस्सा 45 प्रतिशत हो गया है और यह अमेरिका के 22 प्रतिशत तथा यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका के 14 प्रतिशत से ज्यादा है। 2020 तक यह दूना होकर $35.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर1 हो जाएगा। इसे परिप्रेक्ष्य में रखा जाए तो उस समय तक अनुमान है कि अमेरिकी जीडीपी सिर्फ US$22 ट्रिलियन और यूरोजोन $13 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर होगा। चीनी युवा एशिया में पहले हैं जो आबादी के सबसे मूल्यवान समूह तथा जानी-मानी आर्थिक ताकत बन गए हैं।”
 
स्कोपेलिटी बताते हैं कि इक्कसवीं सदी को यही युवा आकार देंगे जो पृथ्वी पर सबसे बड़े आबादी समूह हैं और इनमें से 58 प्रतिशत एशिया प्रशांत में हैं। उपभोक्ता, कर्मचारी और निवेशक के रूप में उनका प्रभाव अब आगे बढ़ने ही वाला है।
 
मार्शल कैवेनडिश (Marshall Cavendish) द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित यह पहली पुस्तक समकालीन अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की चर्चा करती है जो युवाओं के प्रभाव से सुपर चार्ज्ड हैं और इस चौथी औद्योगिक कांति में उनसे प्रभाव का पता चलता है।
 
स्कोपेलिटी ने कहा, “एशिया तीसरी औद्योगिक क्रांति की ‘फैक्ट्री’ बन गया और बदलती अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और प्रौद्योगिकीय प्रगति को अपना लिया तथा इसके जरिए बदलती अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और प्रौद्योगिकीय प्रगति को अपनाने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया तथा लगातार तुलनात्मक लाभ तैयार करता रहा। एशिया इस समय दुनिया के सबसे बड़े वेंचर कैपिटल मार्केट के रूप में अमेरिका को पीछे छोड़ने वाला है और 2017 में कुल $70.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग आकर्षित किया था जबकि अमेरिका के मामले में यह राशि $71.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर2 थी। इस तरह यह अमेरिका को पीछे छोड़कर चौथी औद्योगिक क्रांति में छलांग लगाने के लिए तैयार है।”   
 
कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में उभरती टेक्नालॉजी, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), ऑटोनोमस (स्वायत्त) वाहन, 3डी प्रिंटिंग, बायो टेक्नालॉजी, नैनो टेक्नालॉजी, मैटेरियल साइंस, उर्जा भंडारण, ब्लॉक चेन और क्वांटम कंप्यूटिंग आदि ऐसे क्षेत्र हैं जो एशियाई सदी की बुनियाद रख रहे हैं।
 
दुनिया के जाने-माने फ्यूचरोलॉजिस्ट के रूप में 150 बोर्ड और लीडरशिप टीम – इसमें फॉरच्यून 100 कंपनियां शामिल हैं – हर साल स्कोपेलिटी की सलाह लेती हैं।
 
1 बॉस्टन कंसलटिंग ग्रुप (2016), ‘ग्लोबल वेल्थ मार्केट साइजिंग डाटाबेस’
2 प्राइसवाटरहाउसकूपर्स और सीबी इनसाइट्स’ 2017 मनी ट्री

स्रोत रूपांतर businesswire.com पर देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20181128005905/en/
 
संपर्क :
अतिरिक्त जानकारी के लिए देखें : www.Youthquake4.com
रॉकी स्कोपेलिटी
ई मेल : RockyS@Youthquake4.com
मोबाइल : +61410447998
लिंक्डइन: Rocky Scopelliti
ट्वीटर : @Rocky Scopelliti
 
घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।