द वैलेंस ग्रुप ने जर्मनी में ऐशलैंड के कंपोजिट्स बिजनेस एवं बीडीओ फैसिलिटी के अधिग्रहण पर इनियोस एंटरप्राइजेज को सलाह दी


London, United Kingdom

द वैलेंस ग्रुप ने आइएनईओएस (इनियोस) एंटरप्राइजेज के वित्‍तीय सलाहकार का काम किया है। इनियोस ने 1.1 अरब डॉलर में ऐशलैंड ग्‍लोबल होल्डिंग्‍स इंक. (“ऐशलैंड”) के जर्मनी स्थित कंपोजिट्स एवं बीडीओ फैसिलिटी के अधिग्रहण की घोषणा की थी। यह लेनदेन 2019 की पहली छमाही में पूरा होने की उम्‍मीद है। इसमें विनामकीय मंजूरी और परामर्शी प्रक्रियाओं की मंजूरी मिलना अनिवार्य है।
 
कंपोजिट्स बिजनेस असंतृत्‍प पॉलिएस्‍टर रेजिन्‍स, विनाइल एस्‍टर रेजिन और जेल कोट्स में वैश्विक अग्रणी है। अपने जेलकोट्स की व्‍यापक श्रृंखला के अलावा, बिजनेस कोरिजन-रेजिस्‍टेंट फाइबरग्‍लास रेनफोर्स्‍ड प्‍लास्टिक्‍स भी मुहैया कराता है जोकि असाधारण टिकाउपन, शानदार ऊष्‍मा प्रतिरोध, कम रखरखाव और चुनौतीपूर्ण वातावरण में उच्‍च प्रदर्शन प्रदान करते हैं। मार्ल, जर्मनी में स्थित बीडीओ फैसिलिटी उच्‍च प्रदर्शन वाले पॉलिएस्‍टर एवं पॉलीयूरेथेन्‍स के लिए प्रमुख इंटरमीडिएट्स का उत्‍पादन करती है। लेनदेन में सम्मिलित व्‍यावसायों में यूरोप, उत्‍तर एवं दक्षिण अमेरिका, एशिया और मध्‍य पूर्व में 20 विनिर्माण साइटें शामिल हैं जहां 1,300 लोग काम करते हैं और संयुक्‍त रुप से सालाना 1.1 अरब डॉलर से अधिक की बिक्री करते हैं।
 
आइएनईओएस (इनियोस) एंटरप्राइजेज के विषय में
 
इनियोस एंटरप्राइजेज में उत्‍तरी यूरोप, यूएसए और कनाडा में रसायन उत्‍पाद बनाने वाले व्‍यावसायों का पोर्टफोलियो शामिल है। इसकी बिक्री दुनिया भर में 2 अरब यूरो रही है। यह बिजनेस अपने ग्राहकों की विकसित हो रही जरूरतों और नये उत्‍पादों एवं विनिर्माण संयंत्रों में निवेश अथवा अधिग्रहण के माध्‍यम से तीव्र विकास पर केंद्रित है। इसने यूके,जर्मनी, स्‍वीडन,स्विट्जरलैंड, कनाडा और यूएसए में 2,000 लोगों को रोजगार दिया है।

ऐशलैंड के विषय में
 
ऐशलैंड ग्‍लोबल होल्डिंग्‍स इंक.(एनवाईएसई- ऐश) एक वैश्विक विशेषज्ञ रसायन कंपनी है जोकि ग्राहकों एवं औद्योगिक बाजारों की व्‍यापक रेंज को सेवायें देती है। इसमें एडेसिव्‍स, आर्किटेक्‍चरल कोटिंग्‍स, ऑटोमोटिव, निर्माण, ऊर्जा, खाद्य एवं पेय, न्‍यूट्रा‍स्‍यूटिकल्‍स, पर्सनल केयर एवं फार्मास्‍युटिकल्‍स शामिल हैं। ऐशलैंड ने 100 से अधिक देशों में तकरीबन 6,000 लोगों को रोजगार दिया है।

वैलेंस ग्रुप के विषय में
 
द वैलेंस ग्रुप एक विशिष्ट निवेश बैंक है, जो खासतौर से केमिकल्‍स, मैटेरियल्‍स और संबंधित क्षेत्रों में कंपनियों एवं निवेशकों को विलय व अधिग्रहण (एमएंडए) से संबंधी परामर्श सेवाएं देता है। द वैलेंस ग्रुप की टीम में निवेश बैंकिंग और केमिकल्‍स एवं मैटेरियल्‍स उद्योगों में रणनीतिक परामर्श की पृष्‍ठभूमि वाले पेशेवरों का अनूठा संयोजन है। यह सभी विशिष्‍ट रूप से केमिकल्‍स एवं मैटेरियल्‍स सेक्‍टर के लिए विलय एवं अधिग्रहण संबंधी परामर्शी सेवायें उपलब्‍ध कराने पर ध्‍यान केन्द्रित करते हैं। कंपनी के दफ्तर न्यूयॉर्क और लंदन में हैं।

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20181115005629/en/
 
संपर्क :
द वैलेंस ग्रुप
पॉल लैकाइंड, , 212-847-7339
plakind@valencegroup.com
 
घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।