राबड़ी देवी इस साल नहीं करेंगी छठ व्रत

lalu rabri

पटना,

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्‍नी राबड़ी देवी इस साल छठ व्रत नहीं करेंगी. बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी की तबीयत ठीक नहीं है.

दरअसल, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी होने के बाद लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि इस साल लालू यादव के यहां छठ धूमधाम से मनाया जाएगा. राबड़ी देवी ने पहले यह भी कहा था कि उनकी बहुएं आ जाएंगी, उसके बाद छठ करने की जिम्मेदारी बहुओं पर होगी. लेकिन पिछले दिनों तेज प्रताप यादव ने शादी के करीब 5 महीने बाद ही पत्‍नी ऐश्‍वर्या से तलाक की अर्जी दे दी. इसके बाद से ही लालू परिवार में उथलपुथल मचा हुआ है और लालू-राबड़ी की तबीयत खराब है.

हालांकि, लालू परिवार के करीबी राजद नेता भोला यादव ने कहा कि राबड़ी देवी के छठ व्रत नहीं करने का संबंध तेज प्रताप के मामले से बिल्कुल नहीं है. इसके साथ ही भोला यादव ने मीडिया से तेज प्रताप की खबर नहीं चलाने की अपील की. उन्‍होंने कहा कि इससे लालू यादव की सेहत पर असर पड़ रहा है. भोला यादव ने आगे कहा, ”किसके घर में समस्याएं नहीं आती हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे ने भी तलाक का केस फाइल किया है. ‘ आज तक से साभार