भारत के बढ़ते मोबाइल बाजार को सपोर्ट करने के लिए जीएसएमए ने नई दिल्ली में क्षेत्रीय कार्यालय का विस्तार किया


New Delhi, Delhi, India

जीएसएमए ने आज एलान किया कि उसने नई दिल्ली में अपने क्षेत्रीय कार्यालय का विस्तार किया है और इसे शहर के सबसे बड़े वित्तीय व कमर्शियल केंद्रों में से एक, कनाट प्लेस में रीलोकेट किया है। नए ऑफिस का उद्घाटन 25 अक्तूबर को आयोजित एक समारोह में किया गया था। इसमें जीएसएमए के डायरेक्टर जनरल मैट्स ग्रैनरिड और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन डॉ. आरएस शर्मा ने हिस्सा लिया। इसके केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनोज सिन्हा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित किया। उद्घाटन के मौके पर और भी कई अन्य सरकारी हस्ती तथा मोबाइल उद्योग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
 
भारत में करीब 750 मिलियन मोबाइल ग्राहक हैं और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बाजार है। दुनिया भर के कुल ग्राहकों का 15 प्रतिशत यहां है। अगले कई वर्षों तक भारत मोबाइल उद्योग के विकास में मुख्य भूमिका निभाएगा और यह एशिया प्रशांत क्षेत्र के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी होगा। 2025 तक इसके ग्राहकों की संख्या 920 मिलियन हो जाने का अनुमान है।

जीएसएमए के सीनियर पबलिक पॉलिसी डायरेक्टर मनोज मिश्रा ने कहा, “2012 में अपनी पहली उपस्थिति स्थापित करने के बाद से हमलोगों ने भारतीय मोबाइल क्षेत्र में भारी बदलाव देखा है। अब हमलोग इंटेलीजेन्ट कनेक्टिविटी के एक नए युग के मुहाने पर है जिसमें व्यक्तियों, उद्योग, समाज और हमारी अर्थव्यवस्था का शक्तिशाली प्रभाव होगा। भारत में 5जी नेटवर्क की शुरुआत 2020 में होने का अनुमान है और जीएसएमए उद्योग में और नियामक अधिकारियों के साथ गठजोड़ को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है जिससे यह सुनिश्चित हो कि भारत 5जी की संभावनाओं का पूरा लाभ उठा सके।”
 
मोबाइल उद्योग के विकास का समर्थन
 
राजधानी में अपने नए और केंद्रीय लोकेशन से जीएसएमए अपने सदस्यों की ओर से एडवोकेसी पहल तथा उद्योग के कार्यक्रमों की रेंज पर काम करना जारी रखेगा तथा बाजार से संबंधित विश्व स्तर की जानकारी का विकास करेगा तथा उद्योग से संबंधित जानकारी जुटाने की क्षमता हासिल करेगा।
 
जीएसएमए और इसके सदस्य दूरसंचार विभाग तथा ट्राई के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि एक ऐसा नियामक माहौल सुनिश्चित किया जा सके जो निवेश को बढ़ावा दे और नवीनता को गति, मुख्य मुद्दों जैसे मोबाइल ब्रॉडबैंड, मोबाइल कराधान, नेटवर्क प्लानिंग और निजता तथा डाटा सुरक्षा पर केंद्रित हो। सार्वजनिक नीतियों से संबंधित इस महत्वपूर्ण पहल के अलावा जीएसएमए देश भर में अपने मोबाइल के जरिए विकास संगठनों के लिए डिजिटल और फाइनेंशियल इनक्लूजन को गति देने पर केंद्रित रहता है और सदस्यों के साथ मिलकर काम करता है ताकि मोबाइल मनी, एमएग्रीकल्चर, एमयूटिलिटीज, एमहेल्थ, कनेक्टेड वीमेन एंड डिजास्टर रेसपांस आदि जैसे क्षेत्रों में सेवाएं मुहैया कराई जा सकें। 
 
जीएसएमए अपने सदस्यों को उद्योग के कार्यक्रमों के जरिए भी सपोर्ट करता है। इसमें फ्यूचर नेटवर्क्स, आईडेंटिटी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स शामिल हैं। उदाहरण के लिए, जीएसएमए मोबाइल कनेक्ट मोबाइल आधारित ऑथेटिकेशन समाधान के विकास और उसके विस्तृत तौर पर अपनाए जाने में अग्रणी भारतीय मोबाइल ऑपरेटर की भूमिका रही है। इससे उपभोक्ता अपने मोबाइल उपकरण पर सुरक्षित और सीवनहीन ढंग से ई-कामर्स, बैंकिंग, स्वास्थ्य, डिजिटल मनोरंजन और ई-गवरन्मेंट सेवाएं हासिल कर सकते हैं।
 
नया जीएसएमए ऑफिस संस्थान के जीएसएमए इंटेलीजेंस प्लैटफॉर्म और डाटा सेवाओं के विकास का भी समर्थन करता है। इसके लिए दिल्ली में करीब 20 डेवलपर्स और एनाविस्ट्स बैठे हुए हैं। जीएसएमए इंटेलीजेंस को मोबाइल ऑपरेटर डाटा, विश्लेषण और भविष्यवाणियों का निर्णायक स्रोत माना जाता है जो उद्योग के उपलब्ध मीट्रिक्स का पूरा और सबसे सही सेट उपलब्ध कराता है।   
 
श्री मिश्रा ने अंत में कहा, “हम अपने उद्योग के विकास के अगले चरण का इंतजार कर रहे हैं और अपने सदस्यों तथा स्टेकधारकों के साथ अंतरराष्ट्रीय इकोसिस्टम पर काम कर रहे हैं ताकि सही अर्थों में डिजिटल इंडिया तैयार किया जा सके।”
 
-समाप्‍त-
 
जीएसएमए के बारे में
 
जीएसएमए दुनिया भर में मोबाइल ऑपरेटरों के हितों का प्रतिनिधित्‍व करता है और यह व्यापक मोबाइल पारिस्थितिकी में 300 से अधिक कंपनियों, हैंडसेट और उपकरण निर्माताओं, सॉफ्टवेयर कंपनियों, उपकरण प्रदाताओं और इंटरनेट कंपनियों सहित संबद्ध उद्योगों के संगठनों के साथ ही लगभग 800 ऑपरेटरों को एकजुट करता है। जीएसएमए उद्योग के अग्रणी एमडब्ल्यूसी आयोजन भी तैयार करता है जिसका आयोजन बार्सिलोना, लॉस एंजल्स और शंघाई में होता है और यह मोबाइल 360 सीरीज़ क्षेत्रीय सम्‍मेलनों का भी आयोजन करता है।
 
ज्‍यादा जानकारी के लिए कृपया, जीएसएमए की कॉरपोरेट वेबसाइट पर जाएं www.gsma.com. जीएसएमए को टि्वटर पर फॉलो करें : @GSMA.

स्रोत रूपांतर businesswire.com पर देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20181106005040/en/
 
संपर्क :
जीएसएमए के लिए
एप्रिल त्सुई
+852 2533 9956
atsui@webershandwick.com
या
ब्यू बास
+44 79 7662 4962
beau.bass@webershandwick.com
या
जीएसएमए प्रेस कार्यालय
pressoffice@gsma.com

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


More News from GSMA

06/11/2018 6:50PM

GSMA Expands Regional Office in New Delhi to Support Growing India Mobile Market

The GSMA today announced that it has expanded its regional office in New Delhi with its relocation to Connaught Place, one of the largest financial and commercial centres in the city. The new office was inaugurated at a ...

06/11/2018 6:30PM

GSMA: 5G At Risk If Mobile Operators Don’t Get Access to the Right Spectrum

The successful rollout of ultra-fast 5G services relies on timely access to the right amount and type of spectrum in the next year, warns the GSMA in an industry position released today. As the race to launch 5G ...

31/10/2018 4:20PM

एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे बड़ी आईओटी कम्युनिटी बनाने के लिए जीएसएमए (GSMA) पार्टनरशिप प्रोग्राम से जुड़े अग्रणी मोबाइल ऑपरेटर

जीएसएमए ने आज घोषणा की है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में 14 मोबाइल ऑपरेटर जीएसएमए एपीएसी आईओटी पार्टनरशिप प्रोग्राम से जुड़ गए हैं। इनमें सेल्कॉम, डायलॉग, डीटीएसी, एम 1, मैक्सिस, एनसेल, ऑप्टस, रॉबी, स्मार्ट, ...

Similar News

09/11/2018 5:48PM

Bioceres and Union Acquisition Corp. Announce Execution of Definitive Share Exchange Agreement

Bioceres, a leading Latin American agricultural biotech company (the “Company”), and Union Acquisition Corp. (NYSE: LTN) ("UAC"), a special purpose acquisition company, today announced the ...

No Image

09/11/2018 5:35PM

Alipay Partners with UEFA National Team Football to Bring Happiness to the World

UEFA and Alipay, the world’s leading payment and lifestyle platform, operated by Ant Financial Services Group, are proud to announce a new eight-year global partnership for all UEFA national team football ...