इंट्यूट ने 2018 ग्‍लोबल फर्म ऑफ द फ्‍यूचर ग्रांड प्राइज विजेता की घोषणा की


क्‍लाउड बुककीपिंग सर्विसेज सबसे आगे, कंपनियों के बीच शिक्षा को बढ़ावा दिया


Mountain View, Calif., United States

यह आधिकारिक है। इंट्यूट इंक. (नैस्‍डेक : आइएनटीयू) ने आज सैन जोस, कैलिफोर्निया में पांचवे वार्षिक क्विकबुक्‍स कनेक्‍ट में अकाउंटेंट मेन स्‍टेज के दौरान 2018 इंट्यूट क्विकबुक्‍स ग्‍लोबल फर्म ऑफ द फ्‍यूचर के विजेता की घोषणा कर दी है। क्‍लाउड बुककीपिंग सर्विसेज को इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया है। कनाडा की कंपनी को नगद पुरस्‍कार में 30,000 अमेरिकी डॉलर की कुल राशि दी गई। इस वैश्विक कंपनी ने सर्वश्रेष्‍ठ ढंग से अपने छोटे व्‍यावसाय ग्राहकों की सफलता एवं समृद्धि में मदद के लिए भविष्‍य को अंगीकार किया। ब्राइटन स्‍पोर्ट एंड वेलनेस सेंटर, क्‍लाउड बुककीपिंग सर्विसेज का छोटा व्‍यावसाय ग्राहक भी प्रतियोगिता में विजेता रहा और इसे नगद पुरस्‍कार मे कुल 20,000 अमेरिकी डॉलर दिये गये। ब्रिटेन के पीजेसीओ, संयुक्‍त राष्‍ट्री की रिकंसाइल्‍ड, ऑस्‍ट्रेलियो के रीजनल बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और भारत की वेल्‍थ कैफे एडवायजर्स प्राइवेट लिमिटेड को भी फाइनलिस्‍ट घोषित किया गया था और प्रत्‍येक कंपनी को इसके छोटे व्‍यावसाय के साथ इस साल की प्रतियोगिता में संबंधित देश विजेताओं को 5,000 अमेरिकी डॉलर का नगद पुरस्‍कार मिला।

अरीग मिशरर्घी, इंट्यूट के अकांउटेंट सेगमेंट, स्‍मॉल बिज़नेस एवं सेल्‍फ-एम्‍प्‍लॉड ग्रुप के वैश्विक अग्रणी ने कहा, “इस साल के फाइनलिस्‍टों ने वाकई में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्‍होंने साबित किया कि वे क्‍यों भविष्‍य की कंपनी (फर्म ऑफ फ्‍यूचर) हैं। उन्‍होंने न सिर्फ ऑनलाइन तकनीकों को अपनाया, बल्कि वे नये तकनीकी नवाचारों को खोजने के लिए सीमा से परे गईं। यह तकनीकें प्रोसेस को स्‍वचालित करती हैं जिससे वे एक भरोसेमंद सलाहकार के तौर पर अधिक समय बिता पाते हैं। हमें भरोसा है कि क्‍लाउड बुककीपिंग सर्विसेज और हमारे सभी फाइनलिस्‍ट दुनिया भर में दूसरी कंपनियों के लिए एक प्रेरणा के तौर पर काम करना जारी रखेंगे।”

इंट्यूट ने जून में ऑस्‍ट्रेलिया, कनाडा, भारत, ब्रिटेन और संयुक्‍त राष्‍ट्र में भविष्‍य के लिए सबसे ज्‍यादा तैयार बुककीपिंग, पूर्ण-सेवा लेखा और कर कंपनियों को खोजने की अपनी तलाश आरंभ की थी। इसके लिए अकेले प्रैक्‍टी‍शनर्स से लेकर बड़ी कंपनियों से प्रविष्टियां प्राप्‍त हुईं। अरीग मिशरर्घी और इंट्यूट के वैश्विक स्‍थानों से योग्‍य निर्णायकों ने शीर्ष पांच फाइनलिस्‍टों का चयन किया जिनकी लिखित प्रविष्टियों ने फर्म्‍स ऑफ फ्‍यूचर के पहलुओं को सर्वश्रेष्‍ठ ढंग से प्रस्‍तुत किया। इस साल की प्रतियोगिता के हिस्‍से के तौर पर, वोटिंग अवधि के दौरान डाले गये प्रत्‍येक वोट के सम्‍मान में इंट्यूट द्वारा Kiva.org को 25,000 अमेरिकी डॉलर दान किये जायेंगे जिसने आखिरकार भव्‍य पुरस्‍कार विजेता का निर्धारण किया।

क्‍लाउड बुककीपिंग सर्विसेज का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें। संवाद में शामिल होने के लिए #QBFirmOfTheFuture का प्रयोग कर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करें।

इंट्यूट के विषय में

इंट्यूट का मिशन दुनिया भर में समृद्धि को ताकत प्रदान करना है। हमारे वैश्विक उत्‍पाद एवं मंच जिसमें टर्बो टैक्‍सक्विकबुक्‍समिंट और टर्बो शामिल हैं, को ग्राहकों, स्‍वरोजगार करने वालों और छोटे व्‍यावसायों को उनकी वित्‍तीय जिंदगी सुधारने में सशक्‍त बनाने के लिए तैयार किया जाता है। वे कम काम करके ज्‍यादा पैसा बना सकते हैं, साथ ही उन्‍हें उनके कार्यों एवं निर्णयों में पूरा भरोसा दिलाया जाता है। हमारे वित्‍तीय प्रबंधन समाधानों के खोजपरक पारितंत्र दुनियाभर में 50 मिलियन ग्राहकों को सेवायें देते हैं, और किसी की समृद्धि के लिए कई की ताकत को सामने लाते हैं। इंट्यूट और इसके ब्रांडों के विषय में नवीनतम समाचारों और गहन जानकारी के लिए कृपया हमें सोशल पर देखें।

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें: https://www.businesswire.com/news/home/20181105005302/en/
 
संपर्क:
इंट्यूट इंक.
मिन्‍डी किंग, 214-387-2244
mindy_king@intuit.com
अथवा
क्रिस्‍टीन रोपके
एक्‍सेस ब्रांड कम्‍यूनिकेशंस
212-805-8060
ChristineR@accesstheagency.com 

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


More News from Intuit

06/11/2018 12:50PM

Intuit Announces 2018 Global Firm of the Future Grand Prize Winner

It’s official. Intuit Inc. (Nasdaq:INTU) today named Cloud Bookkeeping Services the grand prize winner of the 2018 Intuit QuickBooks Global Firm of the Future contest during the Accountant Main Stage at the fifth ...

24/06/2018 12:44PM

इंट्यूट ने 2018 के लिए भविष्य की फर्मों (फर्म्स ऑफ दि फ्यूचर) की अंतरराष्ट्रीय खोज शुरू की

इंट्यूट (नैसडैक:आईएनटीयू) ने आज 2018 ग्लोबल फर्म ऑफ दि फ्यूचर कांटेस्ट (2018 Global Firm of the Future contest) का एलान किया और ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम व यूनाइटेड स्टेट्स के साथ भारत को पहली बार ...

21/06/2018 8:34PM

Intuit Launches Global Search for 2018 Firms of the Future

Intuit (NASDAQ:INTU) announced the opening of the 2018 Global Firm of the Future contest, inviting bookkeeping, full-service accounting and tax firms based in Australia, Canada, the United Kingdom, the United ...

Similar News

06/11/2018 7:25PM

JPMorgan Chase Bank Announces the Placement of and Adjusted Issue Price for Additional Cash Settled Exchangeable Bonds into Ping An Insurance (Group) Company of China Limited due 2020

    NOT FOR DISTRIBUTION IN OR INTO THE UNITED STATES OR TO, OR FOR THE ACCOUNT OR BENEFIT OF, U.S. PERSONS (AS DEFINED IN REGULATION S UNDER THE U.S. SECURITIES ACT OF 1933) OR IN OR INTO JAPAN, THE ...

No Image

06/11/2018 7:10PM

Bryan, Garnier & Co Leads a $80 Million Private Placement for European Blockchain Unicorn Bitfury

The Bitfury Group, the world’s leading full-service blockchain technology company, has closed a $80 million USD Private Placement with global institutional and corporate investors.   Since 2011, Bitfury ...