मित्‍सुई केमिकल्‍स और चिटोसे ग्रुप ने व्‍यवसायों एवं प्रतिभागों को बढ़ावा देने के लिए नॉवेल ओपन इनोवेशन पहल को पेश किया


संयुक्‍त व्‍यवसायीकरण के लिए अनूठी तकनीकों को साथ लाया गया


TOKYO, Japan

मित्‍सुई केमिकल्‍स, इंक. (टोक्‍यो : 4183) (अध्‍यक्ष एवं सीईओ : सुटोमू तन्‍नोवा) और चिटोसे ग्रुप (सीईओ : टोमोहिरो फुजीता), बायोटेक्‍नोलॉजी स्‍टार्टअप्‍स के समूह, ने साथ मिलकर “0 टु 1 प्रोजेक्‍ट” शुरू किया है। इसे एक मौलिक खुले नवाचार के रूप में पेश किया गया है ताकि अनूठे तकनीकी सीड्स पर आधारित “व्‍यवसाय एवं प्रतिभाओं” को बढ़ावा दिया जा सके। मित्‍सुई केमिकल्‍स की प्‍लांट सेल कल्‍चर तकनीक और चिटोसे ग्रुप के माइक्रोबिटा-ऐक्‍टीवेटेड कल्‍टीवेशन तकनीक* के व्‍यवसायीकरण के लिए, चिटोसे ग्रुप ने क्रमश: “फाइटोरेनेसां, इंक.” और “टिएरापॉनिका, इंक.” की स्‍थापना की है। चिटोसे ग्रुप ने मित्‍सुई केमिकल्‍स के कर्मचारियों को प्रत्‍येक कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर लिया है और इसका उद्देश्‍य दोनों कंपनियों के व्‍यवसाय को विकास की राह पर बढ़ाना है।
 
*   माइक्रोबिटा-ऐक्‍टीवेटेड कल्‍टीवेशन तकनीक के हिस्‍से जिसे चिटोसे ग्रुप ने व्‍यवसायीकरण के लिए ऐप्‍लीकेशन तकनीक के तौर पर विकसित किया था, बुनियादी तकनीकी पर आधारित थी और इसे राष्‍ट्रीय कृषि एवं खाद्य अनुसंधान संस्‍थान डॉ. शिनोहारा ने विकसित किया था।
 
दो नई कंपनियों पर एक नजर
कंपनी का नाम   फाइटो रेनेसां, इंक.
(जून 2018 में स्‍थापित)
 
  टिएरापोनिका, इंक.
(जुलाई 2018 में स्‍थापित)
प्रतिनिधि   टोमोनोरी हिडेसाकी   ग्‍लेडी अरिटोमी
शेयरधारक   चिटोसे बायो इवॉल्‍यूशन पीटीई लि. : 100%
(चिटोसे ग्रुप की मैनेजिंग कंपनी)
   
नई प्रौद्योगिकी   प्‍लांट सेल कल्‍चर तकनीक    
तकनीक केंद्र   मित्‍सुई केमिकल्‍स ग्रुप   चिटोसे ग्रुप
 
नये व्‍यवसाय विभिन्‍न चरणों के माध्‍यम से चलेंगे और यह 0 से 1, 1 से 10 और 10 से 10,000 चरण तक चलेंगे। प्रत्‍येक चरण के लिए पूरी तरह से अलग वित्‍त पोषण स्‍तर, मानव संसाधन और संस्‍थागत संरचनाओं की जरूरत होगी। चिटोसे ग्रुप के पास नये व्‍यवसाय (=0 से 1) शुरु करने के लिए कौशल एवं तकनीकी जानकारी विकसित करने में समृद्ध अनुभव है। यह कृषि, ऊर्जा, चिकित्‍सा और खाद्य जैसे व्‍यापक क्षेत्रों में बायोटेक्‍नोलॉजी पर आधारित हैं। चिटोसे ग्रुप ने बड़ी कंपनियों को व्‍यवसाय एवं प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में मदद देने के लिए इन कौशलों एवं तकनीकी जानकारियों को साझा करने के लिए इस “0 से 1 प्रोजेक्‍ट” का प्रस्‍ताव रखा है।
इसी समय, मित्‍सुई केमिकल्‍स ने 2 कर्मचारियों को प्रत्‍येक नई कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर भेजा है ताकि 0 से 1 फेज के लिए कौशल एवं तकनीकी जानकारी को प्राप्‍त कर संचित किया जा सके। इसके लिए “हाइपेाथीसिस-एक्‍जीक्‍यूशन प्रक्रिया” को तेजी से एवं बार-बार लागू किया जायेगा,साथ ही गति का बोध भी बरकरार रखा जायेगा।
प्रोजेक्‍ट को पिछले साल अप्रैल में शुरू किया गया था और यह तीन साल तक चलेगा तथा मार्च 2021 में पूरा होगा।
 
चिटोसे ग्रुप पर एक नजर
 
बायोटेक्‍नोलॉजी स्‍टार्टअप्‍स के समूह (अक्‍टूबर 2018 की समाप्ति तक कुल 11), जोकि मुख्‍य रूप से जापान एवं दक्षिणपूर्व एशिया में परिचालन करता है। ताकि मनुषयों के लिए हजारों वर्षों के लिए जीने के लिए एक समृद्ध परिवेश का निर्माण किया जा सके। चिटोसे ग्रुप “आर्थिक संगतता को बढ़ावा देकर बायोटेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में तकनीकी विकास सामर्थ्‍य” और “बायोटेक्‍नोलॉजी के सार एवं सीमाओं को समझकर व्‍यवसायीकरण को आगे बढ़ाने के लिए मार्ग प्रशस्‍क करके व्‍यवसायिक विकास क्षमताओं” के जरिये कृषि, चिकित्‍सा, खाद्य, ऊर्जा, रसायन शास्‍त्र और अन्‍य क्षेत्रों में नये मूल्‍यों का निर्माण कर रहा है।
  • मैनेजिंग कंपनी: चिटोसे बायो इवॉल्‍यूशन पीटीई लिमिटेड (मुख्‍यालय : सिंगापुर)
  • संस्‍थापक एवं सीईओ : तोमोहिरो फुजिता पीएच.डी.
  • ग्रुप प्रबंधन एवं स्‍टॉफ: लगभग 90 सदस्‍य (अन्‍य: परामर्शदाता, पार्ट-टाइमर्स, कर्मचारी, लगभग 30 सदस्‍य)
6 भिन्‍न राष्‍ट्रीयतायें (जापान, ताईवान, मलेशिया,सिंगापुर,फिलीपींस, चीन)

मित्‍सुई केमिकल्‍स पर एक नजर
 
मित्‍सुई केमिकल्‍स एक वैश्विक रसायन कंपनी है जिसकी वार्षिक शुद्ध बिक्री 1.3 ट्रिलियन येन रही और यह दुनिया भर के लगभग 30 देशों में 150 से अधिक कंपनियों पर नियंत्रण रखती है। मित्‍सुई केमिकल्‍स मोबिलिटी, स्‍वास्‍थ्‍यसेवा एवं खाद्य एवं पैकेजिंग व्‍यवसायिक क्षेत्रों में अपने पोर्टफोलियोको केंद्रित कर रही है, कंपनी विभिन्‍न प्रयासों में संलग्‍न है जिनका मकसद सामाजिक मुद्दों को हल करना है। हाल के वर्षों में, मित्‍सुई केमिकल्‍स अपने अगली पीढ़ी के व्‍यवसायपर भी केंद्रण कर रहा है, कंपनी गठबंधन कर नये उत्‍पादों एवं व्‍यवसायों को विकसित करने पर विचार कर रही है। साथ ही उपक्रम कंपनियों के साथ सक्रिय रूप से नवाचार करने के लिए प्रयासरत है।
  • मित्‍सुई केमिकल्‍स, इंक (मुख्‍यालय- मिनाटो-कू, टोक्‍यो)
  • अध्‍यक्ष एवं सीईओ – सुटोमू तन्‍नोवा
  • कर्मचारियों की संख्‍या – लगभग 17,000
  • प्राथमिक व्‍यवसाय – मोबिलिटी, स्‍वास्‍थ्‍यसेवा, खाद्य एवं पैकेजिंग, बुनियादी सामग्री और अगली पीढ़ी के व्‍यवसाय
businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20181028005003/en/
 
संपर्क:
मित्‍सुई केमिकल्‍स, इंक
तकाशी कावामोटो, +81-3-6253-2100
कॉर्पोरेट कम्‍यूनिकेशंस प्रभाग
takashi.kawamoto@mitsuichemicals.com

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।