प्रमुख वैज्ञानिक जेम्‍स टिल लोकोपकारी बने; युवा शोधकर्ताओं के कार्य के लिए पुरस्‍कार राशि दान की


TOKYO, Japan

स्‍टेम कोशिका की खोज करने वाले प्रोफेसर जेम्‍स टिल, प्रोफेसर एमेरिटस, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो,कनाडा जिन्‍हें निची-इन सेंटर फॉर रिजनरेटिव मेडिसिन (एनसीआरएम) और जिनसेई-शा-एडोगावा हॉस्पिटल, टोक्‍यो, जापान द्वारा संयुक्‍त रूप से एडोगावा निची प्राइज 2018 (www.edogawanicheprize.org) प्रदान किया गया था, ने एक मिलियन जापानी येन की अपनी पुरस्‍कार राशि को दान कर दिया है। इसकी मदद से एक यात्रा अनुदान की स्‍थापना की जायेगी जिसका नाम होगा “जोएस एंड जेम्‍स टिल ट्रैवेल ग्रांट”। यह अनुदान विकासशील देशों के युवा विद्वानों के लिए यात्रा और अन्‍य संबंधित आवश्‍यकताओं को सहयोग करेगा ताकि वे 2019 में भावी एनसीआरएम निची कार्यक्रम में हिस्‍सा ले सकें।
 
इस प्रेस विज्ञपित में मल्‍टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें: https://www.businesswire.com/news/home/20181024005286/en/

> <
  • Dr.Dr. Masahiro Katoh (Chairman, Edogawa Hospitals) awarding the Fujio Cup to Mr Tommy and Ms Grace (Bandung Institute of Technology, Indonesia), in the presence of Dr Ian Gallicano (George Town University). (Photo: Business Wire)
 
डॉ. मासाहिरो काटोह (अध्‍यक्ष, एडोगावा हॉस्पिटल्‍स) श्री टॉमी एवं सुश्री ग्रेस (बैनडंग इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, इंडोनेशिया) को डॉ इयान गैलिकानो (जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी) की उपस्थिति में फुजियो कप देते हुये (फोटो: बिजनेस वायर)
 
स्‍टेम कोशिकाओं और रिजनरेटिव मेडिसिन पर फुजियो कप क्विज (एफसीक्‍यू) एनसीआरएम निची का एक ऐक्टिव नॉलेज गेनिंग इवेंट है जिसका आयोजन 2006 से हर साल अक्‍टूबर में किया जाता है। एफसीक्‍यू के प्रतिनिधियों का चयन परीक्षण के बेहद प्रतिस्‍पर्धी तीन स्‍तरों के जरिये किया जाता है; पहला ऑनलाइन, दूसरा असाइनमेंट और प्रि-फाइनल ऑन-साइट क्विज, जिसमें दुनिया भर से रिजनरेटिव मेडिसिन से संबंधित विज्ञान के विभिन्‍न क्षेत्रों के विद्यार्थी भाग लेते हैं। 21 अक्‍टूबर 2018 को टोक्‍यो के शिबाउरा इंस्‍टीट्यूट में आयोजित एफसीक्‍यू के 13वें संस्‍करण में बैनडंग इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी , इंडोनेशिया का प्रतिनिधित्‍व करने वाली टीम एफसीक्‍यू 2018 की विजेता बनकर उभरी। इस टीम में ग्रेस एप्रिलिया हेलेना और टॉमी ऑक्‍टावायनस सोएट्रिस्‍नो जिया शामिल थे।
 
विजेता टीम को प्रतिष्ठित फुजियो कप देते हुये डॉ शोजिरो काटोह (अध्‍यक्ष,एडोगावा हॉस्पिटल) ने कहा कि उनका संस्‍थान इस तरह की शैक्षणिक गतिविधियों को सहयोग देना जारी रखेगा। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर मसारू इवासाकी (उपाध्‍यक्ष, यामानाशी यूनिवर्सिटी, जापान), और डॉ इयान गैलिकानो, जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी, यूएसए ने हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने कहा कि इस ऐक्टिव नॉलेज गेनिंग इवेंट में भागीदारी से विद्यार्थियों के प्रोफाइल की अहमियत बढ़ेगी। टोक्‍यो में रिजनरेटिव मेडिसिन रिसर्च में संलग्‍न प्रमुख संस्‍थानों का भ्रमण करने के बाद कई विद्यार्थियों ने अपनी उच्‍चतर शिक्षा जापान में करने की इच्‍छा जताई है।
 
अप्रैल 2019 में, जब एनसीआरएम निची 2019 के लिए पंजीकरण खुलेगा, जोएस एंड जेम्‍स टिल ट्रैवेल ग्रांट के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा की जायेगी और यह यूआरएल: www.ncrmniche.org में उपलब्‍ध होगा।

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20181024005286/en/
मल्‍टीमीडिया उपलब्‍ध है : https://www.businesswire.com/news/home/20181024005286/en/

संपर्क :
पूछें:
जीएन कॉर्पोरेशन कंपनी लिमिटेड
सैमुअल जेके अब्राहम
info@gncorporation.com

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।