AMN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में पखवाड़े भर के स्वच्छता ही सेवा आंदोलन का शुभारंभ किया। दो अक्तूबर गांधी जयंती तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य साफ-सफाई के काम में लोगों का सहयोग जुटाना और स्वच्छता अभियान को और सशक्त बनाना है ताकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत का सपना पूरा किया जा सके।
श्री मोदी ने कहा-आज मैं सवा सौ करोड़ देशवासी ‘स्वच्छता ही सेवा’ के संकल्प को फिर से एक बार दोहराने जा रहे हैं। आज से लेकर दो अक्टूबर यानी पूज्य बापू की जयंती तक देशभर में हम सभी नई ऊर्जा के साथ, नए जोश के साथ अपने देश को, अपने भारत को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान करेंगे, अपना योगदान देंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता को दैनिक जीवन में आदत बनाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए पिछले चार वर्षों में लगभग नौ करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है।
क्या कोई ये सोच सकता था कि भारत में चार वर्षों में करीब 9 करोड़ शौचालयों का निर्माण हो। लगभग साढ़े चार लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे। चार सौ पचास से ज्यादा जिले 20 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे। ये भारत भारतवासियों की, आप सब स्वच्छाग्रहियों की ताकत हैं।
श्री मोदी ने कहा कि चार साल पहले शुरू किया गया स्वच्छता आंदोलन अब चरम पर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के हर वर्ग और हर आयु के लोग इस अभियान से जुड़े हुए हैं।
हमें देश के हर कोने में सफाई का यह स्वभाव हर महीने, हर वर्ष मनाते रहना होगा। चार वर्ष पहले जो अभियान शुरू हुआ, स्वच्छता का आन्दोलन अब एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर आ पहुंचा है। आज आप सब के पुरुषार्थ और संकल्प का परिणाम है कि स्वच्छता का कवरेज 90 परसेंट से ज्यादा हुआ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कचरे का निपटान जरूरी है और इसके लिए कचरे के प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाना होगा।
श्री मोदी ने विडियों कॉफ्रेंस के जरिये भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों, स्कूली बच्चों, दूध और कृषि सहकारी समितियों, धर्मगुरूओं, गणमान्य व्यक्तियों, स्वच्छाग्रहियों तथा लोगों से बातचीत की।
स्वच्छता ही सेवा आंदोलन के तहत श्रमदान करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नई दिल्ली के पहाड़गंज में बाबा साहेब अम्बेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में झाड़ू लगाई और विद्यार्थियों से बातचीत भी की। देश के अनेक राज्यों में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया गया है।