छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश को आमंत्रण

Published on August 20, 2018 by   ·   No Comments

आई एन वी सी न्यूज़
रायपुर,
छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री छगन मूंदड़ा ने हैदराबाद के अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान लॉजिस्टिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने इन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश की संभावनाओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया और उन्हें छत्तीसगढ़ के अध्ययन भ्रमण पर आने का आमंत्रण दिया।

छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री मूंदड़ा ने बताया कि उन्होंने हैदराबाद की कॉर्गोमेन लॉजिस्टिक कंपनी के निदेशक श्री कमल जैन से चर्चा के दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ की लॉजिस्टिक पार्क नीति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत पूंजी निवेशकों को आकर्षक प्रोत्साहन अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के रेजेल्यूट इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के अध्यक्ष श्री रमिन्दर से भी मुलाकात की। यह कंपनी एलईडी टीवी, एलईडी बल्ब और मोबाइल फोन निर्माण की प्रसिद्ध कंपनी है। श्री मूंदड़ा ने नया रायपुर में इन उत्पादों की इकाई की स्थापना के लिए राज्य शासन की औद्योगिक नीति के तहत निवेशकों को दी जा रही रियायतों और सुविधाओं की जानकारी दी। श्री रमिन्दर ने नया रायपुर के इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर अध्ययन भ्रमण पर आने का आश्वासन दिया। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की हैदराबाद की प्रमुख कंपनी मरीनो फूड प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड के श्री ओम प्रकाश छवनिका से भी श्री मूंदड़ा ने मुलाकात की। यह कंपनी बिस्किट और केक आदि का उत्पादन करती है।

श्री मूंदड़ा ने बताया कि श्री छवनिका को राज्य सरकार की खाद्य प्रसंस्करण नीति के अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने श्री छवनिका को यह भी बताया कि धमतरी में फूड पार्क की स्थापना की जा रही है। श्री छवनिका ने इस फूड पार्क में निवेश की रूचि दिखायी। श्री मूंदड़ा ने प्रसाद सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ में बीज प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश करने का आमंत्रण दिया। यह कंपनी फिलिपिन्स और इंडोनेशिया देशों में उन्नत और प्रसंस्कृत बीज के क्षेत्र में काम कर रही है। श्री मूंदड़ा ने मोबाइल फोन विनिर्माण के क्षेत्र की कंपनी भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड के उपाध्यक्ष श्री एस.के. शर्मा से मुलाकात के दौरान उन्हें नया रायपुर में स्थापित किए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर के भ्रमण का आमंत्रण दिया। यह कंपनी माइक्रोमेक्स कंपनी की सहायक कंपनी है। श्री मूंदड़ा ने इस कंपनी के संयंत्र का भ्रमण कर वहां एलईडी टीवी और मोबाइल उत्पादन की इकाईयां देखीं।