सभी जिलों में न्यायपीठ की स्थापना करेगी हिन्दू महासभा

Published on August 20, 2018 by   ·   No Comments

आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली,
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाष कौषिक, राष्ट्रीय महामंत्री श्री मुन्ना कुमार शर्मा एवं राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री श्री वीरेष त्यागी ने कहा है कि अखिल भारत महासभा हिन्दुस्तान के सभी जिलों में न्यायपीठ की स्थापना करेगी। हिन्दू महासभा नेताओं ने कहा है कि उत्तर प्रदेष के अलीगढ में हिन्दू न्यायपीठ स्थापित कर दिया गया है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के वरिष्ठ नेता श्री अषोक शर्मा ने तिलक लगा कर मंहत पूजानन्द गिरी को अलीगढ का हिन्दू न्यायाधीष नियुक्त किया गया है। अन्य जिलों में भी शीघ्र ही हिन्दू न्यायाधीष नियुक्त किये जायेंगे। हिन्दू महासभा नेताओं ने कहा है कि हमने बार-बार केन्द्र सरकार से मुस्लिम शरीया अदालतों को बंद कराने की मांग की थी। परन्तु अभी भी ये अदालतें चल रही हैं। मुसलमानों से संबधित मामलों पर निणर्य शरीया अदालतों ही कर रही है। इसलिये हिन्दू मामलों पर निणर्य हिन्दू महासभा द्वारा नियुक्त हिन्दू अदालतें ही करेंगी।