पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की हुई समीक्षा

Published on August 19, 2018 by   ·   No Comments

आई एन वी सी न्यूज़
जबलपुर,

बिजली आपूर्ति समस्याओं के लिए नोडल अभ‍ियंता व वाट्सऐप का उपयोग-श्री केशरी ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को निर्देश द‍िए क‍ि कंपनी के प्रत्येक ड‍िवीजन या जिले में बिजली आपूर्ति संबंधी श‍िकायतों के समाधान के लिए एक नोडल अभ‍ियंता नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि नोडल अभ‍ियंता के वाट्सऐप (whatsapp) युक्त मोबाइल नंबर की सूचना प्रत्येक उपभोक्ता को आवश्यक रूप से दी जाए।

शैक्षण‍िक संस्थान व विद्यार्थि‍यों से सौभाग्य का सर्वेक्षण-प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा क‍ि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कोप्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य’का लक्ष्य अक्टूबर तक हासिल करना है। सौभाग्य योजना के पूर्ण होने के पश्चात् प्रत्येक घर को बिजली के कनेक्शन मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि उच्च शैक्षण‍िक संस्थानों व उनके विद्यार्थ‍ियों की सहायता से सर्वेक्षण करवा कर बिजली विहीन घरों को कनेक्शन प्रदान करने की कार्रवाई की जाए।

सरल बिजली बिल योजना का लक्ष्य तेजी से अर्जित करें-श्री केशरी ने निर्देश दिए क‍ि भविष्य में आयोजित होने वाल उपभोक्ता श‍िविर में सरल बिजली स्कीम के लिए पृथक से व‍िशेष काउंटर लगाए जाएं और इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं का विश्वास जगाए जाए। उन्होंने कहा कि अगस्त तक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सर्क‍िल व ड‍िवीजन इस योजना का लक्ष्य अर्जित करने का पूर्ण प्रयास करें।

सरल बिजली बिल का डाटा ड‍िजीटाइज होगा-प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री केशरी ने निर्देश द‍िए क‍ि सरल बिजली बिल का लाभ लेने वालों का पूरा डाटा तीन माह के भीतर ड‍िजीटाइज कर दिया जाए। ड‍िजीटल डाटा में डि‍वीजन, ड‍िस्ट्रीब्यूशन कोड उपभोक्ता के आईवीआरएस व श्रमिक आईडी टेग रहेगा।

व‍िशेष लोक अदालत का व्यापक लाभ मिले-श्री केशरी ने मैदानी अभ‍ियंताओं से कहा कि 25 अगस्त व 8 सितंबर को आयोजित होने वाली व‍िशेष लोक अदालत का पंजीकृत श्रमिक, कर्मकारों व क‍िसानों को व्यापक लाभ मिलना चाह‍िए। जिस हितग्राही के प्रकरण समाप्त हो रहे हों, उनकी उपस्थि‍ति मैदानी बिजली अभ‍ियंता अदालत में सुन‍िश्च‍ित करें।

प्रणाली सुदृढ़ीकरण का कार्य रबी सीजन से पूर्व पूर्ण हो-प्रमुख सचिव ऊर्जा ने पूर्व क्षेत्र वि़ुत वितरण कंपनी के अभ‍ियंताओं को निर्देश द‍िए कि‍ वे रबी सीजन से पूर्व बिजली प्रणाली सुदृढ़ीकरण कार्य को पूर्ण करने की प्राथमिकता दें।सब स्टेशन व लाइन के न‍िर्धारित कार्य समय सीमा में पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने ट्रांसफार्मर की उपलब्धता को सुन‍िश्च‍ित करने के निर्देश भी द‍िए। बैठक में सौभाग्य योजना, सरल बिजली बिल स्कीम, मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिजल माफी स्कीम 2018,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति स्थि‍ति, राजस्व, मीटराइजेशन योजना आद‍ि की समीक्षा की गई।