एक दौर का अंत: अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहे..

VAJPAYEE

 

AMN / NEW DELHI

बीजेपी के महान नेता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में देहांत हो गया. वह ९८ वर्ष के थे. उनके मौत की सूचना  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के द्वारा दी. अपने संदेश में उनहोंने कहा है कि अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति !

देहांत के सोचना मिलते ही राष्ट्रपति कोविन्द ने कहा :” पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय राजनीति की महान विभूति श्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है। विलक्षण नेतृत्व, दूरदर्शिता तथा अद्भुत भाषण उन्हें एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे।उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा”

वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी लिखा है कि अपने जीवन का क्षण-क्षण और शरीर का कण-कण देश, संगठन व विचारधारा को पूर्णतः समर्पित कर देना इतना आसान नहीं होता. अटल जी को हम सब ने एक आदर्श स्वयंसेवक, समर्पित कार्यकर्ता, कवि, ओजस्वी वक्ता व अद्भुत राजनेता के रूप में देखा.

 

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा है कि भारक ने एक महान सपूत खो दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को करोड़ों लोग प्यार करते थे. मेरी और से उनके परिवार को शुभकामनाएं. वह हमेशा याद आएंगे. गौरतलब है कि पूर्व पीएम वाजपेयी दो महीने से एम्स में भर्ती थे. अब उनके जीवन से जुड़ीं यादें ही हमेशा सबको याद आएंगी.
राहुल गांधी ने कहा- भारत ने महान सपूत खोया, वाजपेयी से जुड़ीं कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आप जानते होंगे