सहकारिता आन्दोलन को नई गति दी जाए

Published on August 15, 2018 by   ·   No Comments
आई एन वी सी न्यूज़

लखनऊ,
उत्तर प्रदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी न आज जनपद गारखपुर मं कुसमही वन तथा जिला सहकारी फडरेशन कम्पाउण्ड में वृक्षारापण किया। उन्हांने सभी से अधिक से अधिक वृक्षारापण करन का आह्वान करत हुए कहा कि पौधां के रापण के बाद उनकी सुरक्षा और देखभाल का भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंन कहा कि वनटांगिया गांवां के निवासियां के जीवन के उन्नयन के प्रति सरकार निरन्तर प्रयासरत है। इसके लिए याजनाएं संचालित की गई हैं। उन्होंने कुसमही वन में मुख्यमंत्री आवास याजना के 10 लाभार्थियों का प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए।

मुख्यमंत्री जी न कहा कि पूरे प्रदश में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 09 कराड़ पौधां का रापण किया जा रहा है। उन्होंन कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा जनपद गोरखपुर मं एक लाख नीम के पौधे लगान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्हांन कहा कि वृक्षारापण पर्यावरण के प्रति सजगता का नया संकेत है।

मुख्यमंत्री जी न गोरखपुर जनपद के 05 कृषकां का नीम का पौधा प्रदान किया। उन्हांने सभी से आह्वान किया कि वे नीम का पौधा अवश्य लगाएं। उन्हांने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दत हुए सहकारिता विभाग द्वारा आयाजित इस वृहद कार्यक्रम की सराहना की। उन्हांन सहजन का पेड़ लगान क भी सुझाव दिए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वृक्षां की हमार जीवन में काफी उपयागिता है। पर्यावरण की शुद्धता एवं सुरक्षा के लिए वृक्षारापण आवश्यक है। इसलिए अधिकाधिक वृक्षारापण किया जाए। उन्होंन कहा कि नीम जीवन में काफी उपयोगी है। सहकारिता विभाग द्वारा नीम की फली का उपयाग करन के उद्दश्य से नीमकाली का क्रय 15 रुपए प्रति किला की दर स किया जाएगा, जिसस किसानां की आय में बढ़ोत्तरी होगी।

मुख्यमंत्री जी न कहा कि सहकारिता समाज की असली ताकत हाती है। जीवन में सहकारिता के माध्यम से ऊंचाइयां तक पहुंचा जा सकता है। इसस सुनहरे भविष्य की तरफ अग्रसर हुआ जा सकता है। सहकारिता आन्दोलन को पुनर्जीवित करन की आवश्यकता है, इस आन्दोलन को नई गति दी जाए।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा न कहा कि नई पीढ़ी का स्वस्थ एवं पर्यावरण का सुरक्षित रखन के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। सहकारी समितियां किसानों स जुड़ी हैं। किसानां की उन्नति करना तथा उनकी आवश्यकता का पूरा करना सहकारी समितियां की जिम्मेदारी है। किसानों के चहरे पर मुस्कान लाना समितियां का कर्तव्य है। इस दिशा में सहकारी समितियां निरन्तर क्रियाशील हैं।

विपणन निदशक इफका नई दिल्ली श्री यागेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री जी क साथ-साथ उपस्थित सभी लोगां का स्वागत करत हुए कहा कि सभी सहकारी समितियां में नीम का वृक्षारापण हा रहा है। सहकारी समिति 15 रुपए प्रति किला नीमकाली क्रय करन के लिए वचनबद्ध है। इससे फूलपुर संयंत्र में नीम का तल बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सहकारी समितियां के माध्यम से मिट््टी परीक्षण का भी कार्य कराया जायगा। उन्होंन कहा कि नीम समस्त जीवधारियां के रोगां व कीटाणुआं को मारन तथा प्रदूषण रोकन के लिए उपयागी है।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।