Independence Day: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने अपने भाषण के जरिये अपने चट्टानी इरादों को जता दिया है.
लाल किले से कश्मीर पर बोले पीएम मोदी : हम गोली और गाली के रास्ते नहीं, गले लगाकर आगे बढ़ना चाहते हैं, 10 बातें
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में किसी भी तबके का ज़िक्र करने से नहीं चूके. किसान, अन्य पिछड़े वर्ग (OBC), दलित, युवा, महिलाएं, तीन तलाक, दक्षिण भारत, सेना, कोर्ट, शिक्षा, इंटरनेट, अर्थव्यवस्था, अंतरिक्ष - यानी ऐसा एक भी क्षेत्र नहीं था, जिसका ज़िक्र प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में न किया हो. अपने मज़बूत इरादों को प्रधानमंत्री ने एक कविता के ज़रिये भी व्यक्त किया - 'ज़िद है, एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है...' वर्ष 2019 में होने वाले आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने देश के सामने वह सब बता दिया, जो उन्होंने अभी तक किया, और वह भी, जो आगे करना है. कुल मिलाकर PM नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 'सबल भारत की बुलंद तस्वीर' दिखाई है, लेकिन यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि उनकी दिखाई तस्वीर पर देश की जनता यकीन करती है या नहीं.
Advertisement
Advertisement