स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो ने किए अहम बदलाव.
Independence Day 2018: 15 अगस्त को हर साल भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले से झंडा फहराते हैं. लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के कारण मेट्रो रूट में कई अहम बदलाव किए गए हैं. पिछले साल मेट्रो की वायलट लाइन पर लाल किला और जामा मस्जिद स्टेशन सुबह 10 बजे तक बंद रहे थे. लेकिन इस बार मेट्रो रेल का परिचालन सामान्य रहेगा, सिर्फ लाल किला स्थित आयोजन स्थल से संबद्ध लाइन छह (कश्मीरी गेट से एस्कॉर्ट मुजेसर) पर चार स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट की सीमित सुविधा रहेगी.
मेट्रो प्रबंधन की ओर से बताया गया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाइन छह पर चार स्टेशनों, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ के चुनिंदा दरवाजों से यात्रियों को प्रवेश और निकास की सुविधा मिलेगी. इन स्टेशनों पर सुरक्षा कारणों से कुछ दरवाजे बंद रहेंगे. इसके मद्देनजर लाल किला मेट्रो पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये समारोह खत्म होने के बाद लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टिकिट कांउटर खोले जायेंगे और भीड़ की मदद के लिये इन स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारी भी तैनात रहेंगे.
मेट्रो स्टेशन की पार्किंग रहेगी बंद
स्वतंत्रता दिवस आयोजन को देखते हुये सुरक्षा इंतजामों के तहत मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा आज शाम से बंद रहेगी. मेट्रो प्रबंधन द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त को शाम छह बजे से 15 अगस्त को दोपहर दो बजे तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग बंद रहेगी.