स्वतंत्रता दिवस 2018 पर ऐसा हो आपका WhatsApp स्टेटस
नई दिल्ली: Independence Day (स्वतंत्रता दिवस) पर हर किसी की फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) स्टोरी तिंरगे के रंग में रंगी नजर आती है. 15 अगस्त की रात से ही सभी भारतीयों के सोशल प्रोफाइल पर सिर्फ देशभक्ति ही दिखती है. कोई अपनी तस्वीर को तिरंगे के रंग में रंगता है तो कोई आजादी से जुड़ी तस्वीरों और मैसेजेस को शेयर करता है. किसी को स्वतंत्रता सेनानियों की दी हुई कुर्बानियां इस दिन याद आती हैं तो कोई आज़ादी के सालों को गिन देख की प्रगति पर सवाल उठाता है. लेकिन आजादी का ये दिन शिकायतों से ज्यादा खुशी के साथ स्वतंत्रता को मनाने का दिन है.
आप भी इस दिन को खुशियों के साथ मनाएं. उसके लिए यहां आजादी से जुड़ी 15 स्टेटस दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप 15 अगस्त (15 August) को अपने WhatsApp, Facebook और Instagram पर लगा सकते हैं. ये सभी स्टेटस आपको 15 अगस्त (15 August) के दिन आज़ादी दिलाने वालों को याद दिलाएंगे.