जनता दल यूनाइटेड का नीतिश कुमार के इस्‍तीफे से इनकार

जनता दल यूनाइटेड ने नीतिश कुमार के इस्‍तीफे से इनकार किया। पार्टी- मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्‍कर्म मामले में उच्‍चतम न्‍यायालय की निगरानी में जांच कराने को तैयार।

NITISH SUSHIL PATNA

AMN

जनता दल यूनाइटेड ने आज जोर देकर कहाकि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतिश कुमार इस्‍तीफा नहीं देंगे। जनता दल यू नेता केसी त्‍यागी ने आज नई दिल्‍ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा है कि पार्टी मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्‍कर्ममामले की जांच उच्‍चतम न्‍यायालय की निगरानी में कराने के लिए तैयार है।

उन्‍होंने राष्‍ट्रीय जनता दल के कलआयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले नेताओं की आलोचना की। श्री त्‍यागी ने आरोपलगाया कि विपक्षी दल राज्‍य में दुर्भाग्‍यपूर्ण और शर्मनाक हादसे का राजनीतिक लाभलेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने पटना उच्‍च न्‍यायालयको मामले की जांच की निगरानी करने के लिए लिखा है।

इस बीच, बिहार सरकार ने इस मामले मेंमुजफ्फरपुर बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिवेश कुमार शर्मा को निलंबितकर दिया है। सूत्रों का कहना है कि यह निर्णय ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारी केसमय पर उचित कार्रवाई नहीं करने पर किया गया।

राज्‍य सरकार ने पांच अन्‍य जिलों मधुबनी,भागलपुर, मुंगेर, भोजपुर और अररिया की बाल संरक्षण इकाईयों के सहायक निदेशकों को भीड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया।