गुरूपूर्णिमा संगीत समारोह किया गया आयोजित

Published on August 5, 2018 by   ·   No Comments

दूसरे चरण सांध्यकालीन सांगतिक गरिमामय कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थीयों का शास्त्रीय गायन के प्रस्तुतियां अनायदा, अक्षिता अनुशा एवं निखिल बाकरे ने दी। युवा कलाकार श्री अमित मलिक को वाईलिन वादन क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर संगीत विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपनी वाईलिन वादन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में पुणे से पधारे अतिथि कलाकार श्रीमती आरोहि किम्बाहुने जी ने शास्त्रीय गायन में राग-प्रतिष्ठान प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की गरीमा बढ़ा दी। संगत कलाकार के रूप में तबले पर श्री अजित किम्बाहुने पुणे, श्री मनोज पाटीदार, श्री विजय सवांगुजी, श्री पवन जोशी, अभिजीत एवं मुढकान गड़ेकर, हार्मोनियम पर श्री मजिद खां, निखिल बाकरे, अमन मलक एवं ओजस शिवदे सिंथेसाइजर पर साथ दिया।

मंच संचालन अनुशा शर्मा एवं स्वाति शिवदे ने किया।