डिजिटल युग में प्रवेश कर रहा है छत्तीसगढ

Published on August 3, 2018 by   ·   No Comments

आई एन वी सी न्यूज़
रायपुर,
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि तीजा के त्योहार में हर भाई अपनी बहन को कुछ न कुछ उपहार देता है, राज्य सरकार की संचार क्राति योजना में प्रदेश की 40 लाख बहनों को फोर जी स्मार्ट फोन एक भाई की ओर से बहनों को तीजा का उपहार है।  डॉ. सिंह आज दोपहर  जिला मुख्यालय दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में आयोजित मोबाइल तिहार के कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुछ हितग्राहियों को मोबाइल फोन का वितरण कर जिले के नौ शहरी क्षेत्रों के लिए स्मार्ट फोन वितरण की शुरूआत की। कार्यक्रम में उन्होने थर्ड जेण्डर के लोगों को भी स्मार्ट फोन देने की घोषणा की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, विधायक राजमहंत सांवलाराम डाहरे और श्री विद्यारतन भसीन, नगर दुर्ग की महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, भिलाई-चरौदा नगर निगम की महापौर श्रीमती चन्द्रकांता मांडले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जिले के विकास के लिए लगभग 384 करोड़ रूपए के 104 निर्माण कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इनमें से 68 करोड़ 29 लाख रूपए के 35 पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण और करीब 316 करोड़ रूपए के नये स्वीकृति 69 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। मोबाइल तिहार में मुख्यमंत्री के हाथों शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 89 हजार से अधिक हितग्राहियों को लगभग 32 करोड़ रूपए की सामग्री और सहायता राशि के वितरण की भी शुरूआत हुई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें दुर्ग-राजनांदगांव मार्ग पर शिवनाथ नदी में 25 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल भी शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि दुर्ग संभाग में अगस्त -सितंबर माह तक 11 लाख 3 हजार लोगों के हाथों में मोबाइल फोन आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोबाइन फोन वितरण के लिए 60 दिनों की कार्य योजना बनायी गई है। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले के 2 लाख 41 हजार मोबाइल फोन वितरण के साथ दुर्ग जिला भी स्मार्ट जिला बन जाएगा।  डॉ. सिंह ने बताया कि संचार क्रांति योजना 1467 करोड़ रूपए की योजना है जिसमें 50 लाख स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा। इसके वितरण होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल कव्हरेज 66 प्रतिशत से बढ़कर 90 प्रतिशत हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि संचार क्रांति योजना के माध्यम से छत्तीसगढ एक डिजिटल युग में प्रवेश कर रहा है। योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरण के अलावा 16 सौ नए मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। इससे चार हजार नए गांवों में मोबाइल नेटवर्क का विस्तार होगा।  स्मार्ट फोन एक कम्प्यूटर लेपटाप का काम करेगा। इसके जरिए घर बैठे ही रेल और सिनेमा की टिकिट, रूपए एक खाते से दूसरे खाते में भेजना, बिजली बिल का भुगतान, और विभिन्न परीक्षाओं जैसे पीएमटी, हाईस्कूल परीक्षा आदि के परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।         मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना में जिले के 3 लाख 79 हजार परिवारों में रसोई गैस पहुंच चुका है। ये बड़ी उपलब्धि है यह बताता है कि विकास की दिशा किस ओर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो वादा किया पूरा करके दिखाया है, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने हमें नया राज्य दिया। हमने गांव गरीब और किसानों के विकास के लिए अनेक योजनाएं शुरू की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए धान के समर्थन मूल्य में 200 रूपए की बढो़तरी की । उन्होंने कहा कि धान का समर्थन मूल्य में दो सौ की बढ़ोतरी के बाद 1750 रूपए हुआ। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से तीन सौ रूपए की बोनस भी दिया जाएगा।  इस प्रकार इस वर्ष किसानों को धान का प्रति क्विंटल 2050 रूपए मूल्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को एक से अधिक सिचाई पम्प होने पर भी उन्हें फ्लेट रेट में बिजली बिल देने की सुविधा मिलेगी। साथ ही नलकूप के विद्युतीकरण के लिए फिर से एक लाख रूपए का अनुदान देना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार ने तीन स्तरीय वेतनमान को बढाकर चार स्तरीय वेतनमान देने का निर्णय लिया है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम को उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया।
2 लाख 14 हजार लोगों को मिलेगा स्मार्ट फोन
मोबाइल तिहार में संचार क्रांति योजना में दुर्ग जिले के नौ शहरी निकायोें के 76 हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 98 हजार 765 हितग्राहियों को तथा महाविद्यालयों में अध्ययनरत 66 हजार 303 विद्यार्थियों इस प्रकार कुल 2 लाख 41 हजार 112 हितग्राही को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा। संचार क्रांति योजना में 17 अगस्त से ग्रामीण हितग्राहियों को तथा सितम्बर माह से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट मोबाईल फोन का वितरण किया जाएगा। योजना के तहत नगर निगम दुर्ग में 19 हजार 311, नगर निगम भिलाई में 36 हजार 910, नगर निगम भिलाई-चरोदा में 7 हजार 596, नगर पालिका कुम्हारी में 3 हजार 533, नगर पालिका जामुल में 3 हजार 588, नगर पालिका अहिवारा में एक हजार 974, नगर पंचायत उतई में 327, नगर पंचायत धमधा में एक हजार 404 एवं नगर पंचायत पाटन में एक हजार 374 हितग्राहियों को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखण्ड दुर्ग में 33 हजार 737, धमधा में 30 हजार 250 एवं पाटन में 34 हजार 778 हितग्राहियों के अलावा विभिन्न महाविद्यालयों के 66 हजार 330 विद्यार्थियों को भी स्मार्टफोन का वितरण होगा।