हत्या अब लोगों की रूचि नहीं, आदत बन चुकी है : जज
AMN / रांची
झारखंड में रांची की एक अदालत ने काला जादू करने के संदेह में पांच महिलाओं की हत्या के लिए 13 लोगों को आजीवन कारावास की सजा दी है। विशेष अदालत ने इस मामले में 28 को बरी कर दिया।
आठ अगस्त 2015 की आधी रात को रांची से सटे मांडर में उग्र भीड़ ने पांच महिलाओं को डायन बताकर मार डाला था। जिन 43 आरोपियों के विरूद्ध केस चला उनमें एक की मौत ट्रायल के दौरान हो गई थी, जबकि दो नाबालिक निकले जिन पर अलग से जुविनाइल जस्टिस कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।
जज एस एस प्रसाद ने अपने फैसले में हिन्दी के कवि धूमिल को उद्रित करते हुए अफसोस जाहिर किया कि उन्हें मालूम है शब्दों के पीछे कितने चेहरें नंगे हो चुके हैं और हत्या अब लोगों की रूचि नहीं, आदत बन चुकी है। राजेश सिन्हा, आकाशवाणी समाचार, रांची।