संजय कपूर ने दिए 100 सवालों के जवाब

Published on August 3, 2018 by   ·   No Comments

आई एन वी सी न्यूज़

नई दिल्ली ,

इस अवसर पर संस्थान के सीईओ अक्षय मारवाह और मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह ने संजय कपूर का भव्य स्वागत किया। संदीप मारवाह ने कहा की आज हम एक और नया रिकॉर्ड बना रहे है  सौवें बैच का और हम सबमें आज भी वही ऊर्जा और जोश है जो पहले बैच की ओपेनिंग में था। 25 वर्षों में हमने नयी तकनीक नया ज्ञान अर्जित किया है और उसे बांटा भी है। अक्षय मारवाह ने कहा की सभी छात्रों को मेरी तरफ से यही शुभकामना है की आप अपना और संस्थान का नाम ऊँचा करे। इस अवसर पर छात्रों ने संजय कपूर से उनकी फिल्मो और उनके बारे में 100 से अधिक सवालों की झड़ी लगा दी जिसके उन्होंने जवाब दिए।