जनपद और ग्राम पंचायत होंगे पुरस्कृत

Published on August 1, 2018 by   ·   No Comments

आई एन वी सी न्यूज़
भोपाल ,

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले, जनपद और ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तर पर 31 दिसम्बर तक 2 तिहाई लक्ष्य पूर्ति करने वाले प्रत्येक जिले को 2.50 लाख रुपये, जनपद स्तर पर 80 प्रतिशत आवास पूर्ण करने वाली प्रत्येक जनपद को एक लाख रुपये तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने वाली ग्राम पंचायत को पंच-परमेश्वर योजना के तहत सी.सी. सड़क और पक्की नाली निर्माण के लिए तीन लाख रुपये का अतिरिक्त आवंटन प्रदान किया जाएगा।

पूर्व में 31 दिसम्बर, 2017 तक निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने वाले जिला, जनपद के पुरस्कार दिए जा चुके है। इनमें जिला श्रेणी में गुना, सागर और राजगढ़ तथा जनपद पंचायत श्रेणी में गुना जिले में आरोन, राघोगढ़ और गुना, भोपाल जिले में बेरसिया, दतिया जिले में दतिया, राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़, सारंगगढ़, ब्यावरा और सागर जिले में सागर विकासखंडो को पुरस्कृत किया गया है। ग्राम पंचायतों के चयन की प्रक्रिया जारी है।