एयरटेल भुगतान बैंक : नए ग्राहकों के लिए रिजर्व बैंक से अनुमति

 

एयरटेल भुगतान बैंक को नए ग्राहक जोड़ने के लिए आज भारतीय रिजर्व बैंक से जरुरी मंजूरियां मिल गई हैं। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इसके अलावा आधार जारी करने वाले निकाय भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने भी उसे अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूरी करने के लिए आधार संख्या के उपयोग की अनुमति दे दी है।

उल्लेखनीय है कि सात महीने पहले एयरटेल और एयरटेल भुगतान बैंक अपने मोबाइल ग्राहकों के कथित तौर पर अपने भुगतान बैंक में खाता खोले जाने के बाद जांच के दायरे में आ गई थीं, क्योंकि उन्होंने ऐसा अपने ग्राहकों की अनुमति के बिना किया था और इन खातों में एलपीजी सब्सिडी भी जमा करा दी थी।
इसके बाद रिजर्व बैंक ने एयरटेल भुगतान बैंक के नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी थी। वहीं यूआईडीएआई ने दोनों कंपनियों को ई-केवाईसी पूरा करने के लिए आधार डाटा के उपयोग करने से रोक दिया था। हालांकि दोनों कंपनियों ने किसी तरह का गलत काम किए जाने से इनकार किया था। यूआईडीएआई ने इस साल मार्च में एयरटेल को फिर से आधार सत्यापन करने की मंजूरी दे दी थी लेकिन उसके पेमेंट बैंक के ई-केवाईसी लाइसेंस का निलंबन रद्द नहीं किया था।