समाचार पत्रों से -July 2

 

newspapers Hindia
सोशल मीडिया पर अफवाह के कारण महाराष्ट्र के धुले जिले में बच्चा चोरी के शक में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या पर जनसत्ता लिखता है कि मानव तस्करी की बढ़ती समस्या पर बच्चा चोरी के शक में लोगों के हिंसक हो उठने को प्रशासन भीड़ की नासमझी करार देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकता।

वस्तु और सेवा कर- जीएसटी दिवस पर प्रधानमंत्री का बयान अखबारों की अहम खबर है। जनसत्ता ने श्री नरेंद्र मोदी के बयान को शीर्षक दिया है-70 फीसदी तक बढ़ा अप्रत्यक्ष कर दाताओं का आधार। रोजमर्रा की ज्यादातर चीजें जीएसटी से बाहर। भरोसा शीर्षक से दैनिक जागरण की टिप्पणी है-जीएसटी से बहुरेंगे राजकोष के दिन। चालू वित्त वर्ष में 13 लाख करोड़ रुपए का आएगा राजस्व।

दैनिक भास्कर लिखता है-अफगानिस्तान में राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने जा रहे हिंदू और सिखों के काफिलों पर आत्मघाती हमला, अनेक हताहत।
दैनिक जागरण नई संभावना शीर्षक से लिखता है जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और कांग्रेस के बीच पक रही है खिचड़ी। महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से किया संपर्क। कांग्रेस की कल श्रीनगर में होगी अहम बैठक।

कश्मीर में सेना के जवानों पर पत्थरबाजी को लेकर नए खुलासे पर राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है पत्थरबाजी को बनाया रस्म, मानो हर जुमे को हो तय। आतंकियों को समर्थन के लिए धर्म के नाम पर बरगलाने की कोशिश।

दैनिक जागरण की खबर है खुले में पड़े गेहूं के भीगने की आशंका, राज्यों से मांगी रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश और पंजाब में खुले में रखे गेहूं को लेकर सांसत।