एनटीटी कम्‍यूनिकेशंस ने टेलीकॉम एशिया अवार्ड्स 2018 में बेस्‍ट एनएफवी/एसडीएन इम्‍प्‍लीमेंटेशन और मोस्‍ट इनोवेटिव आइओटी प्रोजेक्‍ट पुरस्‍कार जीता


TOKYO, Japan

एनटीटी कम्‍यूनिकेशंस कॉर्पोरेशन (एनटीटी कॉम) जोकि एनटीटी (टोक्‍यो : 9432) का सूचना एवं संचार तकनीक (आइसीटी) समाधान एवं अंतर्राष्‍ट्रीय संचार व्‍यावसाय है, ने आज घोषणा की है कि इसने 26 जून को सिंगापुर में आयोजित एक भव्‍य समारोह के दौरान टेलीकॉम एशिया अवार्ड्स 2018 में बेस्‍ट एनएफवी/एसडीएन इम्‍प्‍लीमेंटेशन और मोस्‍ट इनोवेटिव आइओटी प्रोजेक्‍ट जीता है।
 
इस प्रेस विज्ञप्ति में मल्‍टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20180626005019/en/
 
एनटीटी कॉम को बेस्‍ट एनएफवी/एसडीएन इम्‍प्‍लीमेंटेशन का भी पुरस्‍कार दिया गया है जोकि दर्शाता है कि प्रदाता ने एनएफवी और एसडीएन का प्रयोग कर उच्‍च गुणवत्‍ता का नेटवर्क प्रदर्शित किया है। एनटीटी कॉम अपने एसडी-वैन सर्विस पोर्टफोलियो के माध्‍यम से 190 से अधिक देशों में अद्वितीय प्रदर्शन और संपर्कशीलता मुहैया कराता है। यह सेवायें नेटवर्क को डिजाइन एवं निर्मित करने के अंदाज में बदलाव लाती है और उद्योग के अग्रणी वैश्विक एसडी-वैन प्‍लेटफॉर्मका लाभ उठाती हैं ताकि उपयोक्‍ताओं का अनुभव बढ़ाने के लिए ऐप्‍लीकेशन-जागरुकता, ईष्‍टतम एमपीएलएस, इंटरनेटअथवा हाइब्रिड कनेक्टिविटी नेटवर्किंग, पूर्ण रूप से एकीकृत सुरक्षा और ऐप्‍लीकेशन त्‍वरण सेवाओं के साथ अगली पीढ़ी के वैन समाधान प्रदान किये जा सकें।
 
एनटीटी ने मोस्‍ट इनोवेटिव आइओटी प्रोजेक्‍ट का पुरस्‍कार भी जीता है। यह पुरस्‍कार बताता है कि प्रदाता आइओटी-संबंधित सेवा पेशकशों और सामर्थ्‍य की पेशकश करते हैं। एनटीटी कॉम का आइओटी प्‍लेटफॉर्म, एक वन-स्‍टॉप पैकेज्‍ड आइओटी सेवा, उपकरणों को प्राइवेट क्‍लाउड सेवाओं की मदद से डेटा एकत्र करने और सॉफ्‍टवेयर प्‍लेटफॉर्म का आकलन करने की पेशकश करती है ताकि ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
 
एलन टैन, प्रादेशिक विषय-वस्‍तु एवं रणनीति निदेशक, उपक्रम समाधान, क्‍वेस्‍टेक्‍स मीडिया ने कहा, “वर्तमान में ऐसे संस्‍थान – सार्वजनिक या निजी - को ढूंढना कठिन है जो डिजिटल रूपांतरण यात्रा के किसी चरण में न हों। यह पहलें बेमिसाल ग्राहक अनुभव प्रदान करने के जुनून से संचालित हैं। इसके पीछे तकनीक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है जोकि मापनीय और प्रतिक्रियाशील समाधान हैं जो डिजिटल प्रवर्तित अनुभव के वादे को प्रदान करती है। आइओटी एवं एसडीएन में एनटीटी कम्‍यूनिकेशंस के प्रयास इसी इच्‍छा को पूरा करने में सक्षम बनाते हैं।”
 
अपने 21वें साल में, यह पुरस्‍कार क्षेत्र के सबसे लंबे समय से चल रहे और सबसे प्रतिष्ठित दूरसंचार उद्योग पुरस्‍कार हैं। ये एशियाई सेवा प्रदाताओं और उद्योग कार्यकारियों के खोजपरक एवं बेहतरीन प्रदर्शन को पुरस्‍कृत करते हैं। विजेताओं का चयन 20 स्‍वतंत्र जजेज के पैनल द्वारा किया गया जिन्‍होंने नवाचार, वित्‍तीय प्रदर्शन, तकनीक, बाजार नेतृत्‍व और कॉर्पोरेट सुशासन के आधार पर कंपनियों का आकलन किया। पुरस्‍कार 24 श्रेणियों में प्रस्‍तुत किये गये।
 
एनटीटी कॉम के पुरस्‍कारों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां जायें।
 
एनटीटी कम्यूनिकेशंस कॉर्पोरेशन के विषय में
 
एनटीटी कम्यूनिकेशंस प्रबंधित आइटी आधारभूत संरचना समाधानों के साथ उपक्रमों को उनके आइसीटी परिवेश में आने वाली जटिलताओं एवं जोखिम से पार पाने में मदद कर दुनिया की तकनीकी चुनौतियों का समाधान करता है। ये समाधान हमारे विश्वव्यापी आधारभूत संरचना द्वारा समर्थित हैं, जिसमें  उद्योग अग्रणी, वैश्विक टियर-1 पब्लिक एवं प्राइवेट नेटवर्क शामिल है जोकि 190 से अधिक देशों/क्षेत्रों एवं और 400,000 वर्ग मीटर से अधिक के दुनिया सबसे उन्‍नत डेटा सेंटर सुविधाओं में पहुंचते हैं। हमारी वैश्विक पेशेवर सर्विसेज टीमें आपके कारोबार की सफलता के लिए रिसाइलेंसी एवं सिक्‍युरिटी के लिए परामर्श एवं आर्किटेक्‍चर मुहैया कराती हैं। हमारा दायरा और वैश्विक सामर्थ्‍य बेहतरीन है। एनटीटी डेटा, एनटीटी सिक्‍युरिटी,एनटीटी डोकोमो और डाइमेंशन डेटा को साथ मिला दें, तो हम एनटीटी ग्रुप हैं।

www.ntt.com | Twitter@NTT Com | Facebook@NTT Com | LinkedIn@NTT Com
 
businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें :
https://www.businesswire.com/news/home/20180626005019/en/
 
मल्‍टीमीडिया उपलब्‍ध है :
https://www.businesswire.com/news/home/20180626005019/en/
 
संपर्क :
अधिक जानकारी के लिए
एनटीटी कम्‍यूनिकेशंस
युको मियामोटो (सुश्री) / ओई फुनागोशी (सुश्री), +81-3-6700-4010
जन संपर्क
ar-cp@ntt.com


More News from NTT Communications Corporation

27/06/2018 8:14PM

NTT Communications Corporation (NTT Com), the information and communications technology (ICT) solutions business within the NTT (TOKYO:9432), announced today that it has won Best NFV/SDN Implementation and Most ...

14/06/2018 11:00AM

एनटीटी कम्‍यूनिकेशंस कॉर्पोरेशन (एनटीटी कॉम) जोकि एनटीटी ग्रुप (टोक्‍यो : 9432) का सूचना एवं संचार तकनीक (आइसीटी) समाधान एवं अंतर्राष्‍ट्रीय संचार व्‍यावसाय है, ने आज हांग कांग ...

14/06/2018 10:50AM

NTT Communications Corporation (NTT Com), the information and communications technology (ICT) solutions and international communications business within the NTT Group (TOKYO:9432), announced the introduction of its ...

Similar News

28/06/2018 10:30AM

#UXplorer2018 by YUJ Designs will be held from July 6th, 2018 to August 15th, 2018 inviting entries from over 100 design, engineering and management colleges in India.

No Image

28/06/2018 9:30AM Image

Sanskratik Mahotsav 2018 organized by the NYSO Events and Abode 1st Group at Talkatora Stadium will be held from 28 July to 30 July 2018. Through this cultural fest Shri Devkinandan Thakur ji will be going to bring back ...