9 देशों में भारत के राजदूत मंगलवार से जयपुर में

Published on June 25, 2018 by   ·   No Comments

आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर,

राजस्थान का विदेशों से निवेश टाईअप, औद्योगिक गतिविधियों में समन्वय और निर्यातबढ़ावा सहित औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार व सांस्कृतिक समन्वय के लिए 9 देशों में भारत के राजदूत हाईकमिश्नर 26 जून से 28 जून तक जयपुर में जुट रहे हैं।
आयुक्त उद्योग व बीआईपी श्री कृृष्ण कुणाल ने बताया कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को राजदूतों व हाई कमिश्नर्स के साथ लाइजन में लगाते हुए संबंधित देश की औद्योगिक गतिविधियों-सांस्कृतिक समन्वय और राज्य के औद्योगिक सिनेरियों का अध्ययन कर समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

आयुक्त उद्योग व बीआईपी श्री कृृष्ण कुणाल ने सोमवार को उद्योग भवन में लाइजन अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश देने के बाद बताया कि जयपुर आ रहे 9 देशों के राजदूतों में स्वीडन में मोनिका कपिल मोहता के साथ बीआईपी की महाप्रबंधक निधि सेन, टर्की में राहुल कुलश्रेष्ठ के साथ उपनिदेशक उद्योग डॉ. रविश कुमार, आयरलैण्ड में श्रीमती विजय ठाकुर सिंह के साथ संयुक्त निदेशक उद्योग संजीव सक्सेना, सर्विया में श्रीमती नरिन्दर चौहान के साथ मैनेजर बीआईपी अमित बोहरा, अल्जेरिया में सतबीर सिंह के साथ डीजीएम रीको कुलवीर सिंह, माल्टा में हाईकमिश्नर राजेश वैष्णव के साथ मैनेजर बीआईपी उमेश कुमार, अजरबेजान में संजय राना के साथ महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री मधुसूदन शर्मा, नाइजर में राजेश अग्रवाल केेे साथ उपनिदेशक उद्योग एसएल पालीवाल और इराक में डॉ. प्रदीप राजपुरोहित के साथ सहायक निदेशक उद्योग डीएन माथुर को लगाया गया हैं।

आयुक्त श्री कुणाल ने बताया कि 27 जून को राजदूतों के दल के साथ मुख्य सचिव मध्यान्ह 12 बजे मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता व राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक होगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 29 जून को दल को महेन्द्रा सेज, इंटिग्रेटेड टेक्स क्राफ्ट पार्क, जेसीबी, इंफोसिस व हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्ट यूनिट का विजिट करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 जून को आमेर किले का विजिट, साउण्ड व लाईट शो के साथ ही डिनर रखा गया हैं वहीं 27 को सीआईआई द्वारा डिनर और 28 जून को मुख्यमंत्री के साथ बैठक व डिनर का कार्यक्रम है।

श्री कुणाल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशों में भारत के राजदूतों को राज्यों से समन्वय बनाते हुए वहां की निवेश संभावनाओं, औद्योगिक गतिविधियों और निर्यात संभावनाओं और सांस्कृतिक समन्वय को देखने, समझने और विस्तारित करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि 9 देशों में भारत के राजदूतों का दल इसी उद््देश्य से प्रदेश के दौरे पर आ रहा है।
बैठक में बीआईपी के श्री नागेश शर्मा, वित्तीय सलाहकार जिज्ञासा गोड़, मदन यादव सहित प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।