सब से बड़ा ड्रामेबाज दिल्ली की अनेकों मुश्किलों के लिए जिम्मेदार

Published on June 21, 2018 by   ·   No Comments

आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली,
दिल्ली के विधायक श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मुख्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख श्री अरविंद केजरीवाल को कहा है कि वह दिल्ली के लोगों को बताने कि जब उनके दावे अनुसार दिल्ली में ’विश्व स्तरीय’ मोहल्ला  क्लीनिक मौजूद हैं तो फिर वह अपना इलाज बंगलोर से क्यों करवा रहे हैं?
यहां जारी किए एक ब्यान में श्री सिरसा ने कहा दिल्ली के लोग केजरीवाल से यह जवाब मांग रहे हैं कि जब वह दिल्ली में विश्व स्तरीय सेहत सहूलतें खास तौर पर मोहल्ला कलीनिकों के द्वारा प्रदान करने के बड़े बड़े दावे कर रहे थे तो फिर वह अपना इलाज बंगलोर से करवाने को क्यों प्राथमिकता दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि उनके इलाज करवाने के फैंसले ने उनके बड़े बड़े दावों की पोल खुल दी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों को बताने कि 9दिनों के उनके धरने का दिल्ली और दिल्ली निवासियों को 1या लाभ मिला? उन्होंने कहा कि सब से बड़े ड्रामेबाज के कारण आज दिल्ली के लोगों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
श्री सिरसा ने कहा कि दिल्ली के लोगों के 9बेशकीमती दिन बरबाद करने के बाद अब केजरीवाल ने अपनी बीमारी का नया नाटक शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हैरानी वाली बात है कि एल जी द3तर में एयर कंडीशनड कमरे में धरने पर बैठे मु2य मंत्री बीमार हो गए जबकि शिखर दोपहरे मजदूरी करने वाले मजदूर कभी बीमार नहीं होता।
अकाली दल और भाजपा गठजोड के नेता ने कहा कि केजरीवाल हमेशा झूठे दावे करते हैं और यह बात घर घर राशन वाली फाइल के मामले में भी साबित हो गई है। उन्होने कहा कि यह दावा किया जा रहा था कि उप राज्यपाल की तरफ  से फाइल दबाव के लिए गई है परन्तु अब यह उनके अपने मंत्री के द3तर से बरामद हुई है। उन्होने कहा कि केजरीवाल और उन की टीम दिल्ली और इसके लोगों की बेहतरी के लिए काम करने में कोई रूचि नहीं रखती और उनका एक एजेंडा पैसा कमाना और सता का दुरुपयोग करना है।